प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पिंक सिटी या फिर ब्लू सिटी नहीं तीन रंगों से सुशोभित होती नजर आएगी, आने वाले दिनों में राम भक्तों को अयोध्या सिर्फ सजी और संवरी ही नहीं रंग-बिरंगी भी दिखाई देगी. इस योजना के तहत कमर्शियल भवन अलग कलर में होगा, तो आवासीय भवन भी अलग कलर में होगा. वहीं मठ-मंदिर कते लिए विशेष कलर चुनें जाएंगे.
Source link
बुदगाम उपचुनाव ओमार अब्दुल्ला सरकार के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में देखा जा रहा है; एनसी ने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।
श्रीनगर: राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने बुधगाम उपचुनाव के लिए अपनी पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया…

