Health

men with weak stamina should include these things in diet to increase muscle strength | पुरुष अपनी डाइट में शामिल करें ये 4 फूड, स्टेमिना बूस्ट होने के साथ मिलेंगे कई फायदे



Mens Diet To Increase Stamina: महिलाओं और पुरुषों की डाइट में काफी अंतर होता है. स्टेमिना को लेकर अगर बात करें तो, इसका कमजोर होना एक बड़ी समस्या हो सकती है. इससे न सिर्फ पुरुषों की निजी जिंदगी प्रभावित होती है बल्कि, ये एक्सरसाइज और मसल्स के नुकसानों का भी कारण बनती है. ऐसे में पुरषों को अपनी डाइट में सुधार लाना चाहिए जिससे इस समस्या से उबर सकें. आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जो पुरुषों का स्टेमिना बूस्ट करने में मददगार साबित हो सकते हैं. ये फूड्स आपको अपने किचन में ही मिल जाएंगे. तो, आइए जानें पुरुषों के लिए सही डाइट… कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पुरुषों के कमजोर स्टेमिना को बूस्ट करेंगे ये 4 फूड्स- Foods For Stamina building in men in hindi
1. मूंगफली जिन पुरुषों का स्टेमिना कमजोर है, वो बूस्टर के तौर पर मूंगफली खा सकते हैं. आपको बता दें, मूंगफली में ओमेगा-3 मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने की क्षमता होती है. साथ ही ये मूड बूस्टर का भी काम करती है. इसके अलावा मूंगफली का प्रोटीन और हेल्दी फैट भी पुरुषों की स्टेमिना बूस्टिंग में मदद करता है.  
2. मूसली खाएंकमजोर स्टेमिना वाले पुरुषों को डाइट में मूसली शमिल करना चाहिए. ये स्टेमिना बढ़ाने में मदद कर सकता है. दरअसल, मूसली की खास बात ये है कि इसमें तमाम प्रकार से प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट पाए जाते हैं. इसके अलावा इनके फैट पुरुषों में स्टेमिना बूस्ट करने में मदद करते है और मांसपेशियों की ताकत बढ़ाते हैं.
3. चना और गुड़ चना और गुड़ खाना पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. दरअसल, चने में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. वहीं, गुड़ का आयरन शरीर की ताकत बढ़ाने में मदद करता है. जब आप इन दोनों को एक साथ मिलाकर खाते हैं, तो ये पुरुषों में स्टेमिना बूस्ट करने में मदद करता है. 
4. केसर वाला दूध पुरुष सर्दियों के मौसम में केसर वाला दूध जरूर पिएं. इससे पुरुषों की स्टेमिना तेजी से बढ़ेगी. केसर का खास गुण ये है कि इसके एंटीऑक्सीडेंट नसों को शांत करते हैं और मूड बूस्टर की तरह काम करते हैं. जब आप रात में केसर वाले दूध का सेवन करते हैं तो ये नींद को बेहतर बनाने के साथ स्टेमिना बिल्डिंग में मदद कर सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

Haryana launches State Environment Plan 2025–26 to combat pollution and promote sustainability
Top StoriesSep 16, 2025

हरियाणा ने प्रदूषण को रोकने और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यावरण योजना 2025-26 का शुभारंभ किया है

राज्य में ई-वेस्ट की निपटान के लिए 42 इकाइयाँ काम कर रही हैं। आगे बढ़ते हुए, हम प्रत्येक…

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

Scroll to Top