Uttar Pradesh

Youth dies in lockup kasganj kotwali father accuses police of murder nodelsp – लॉकअप में फंदे से लटका मिला युवक, पिता ने कहा



कासगंज. कासगंज (Kasganj) के सदर कोतवाली के लॉकअप (lockup) में एक युवक द्वारा आत्म हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन फानन उसे पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार एक लापता लड़की के सम्बन्ध में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने 8 नवंबर देर शाम 8 बजे युवक को उसके घर से पकड़ लिया था. मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी हत्या की है. मृत युवक कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अहरौली गांव का रहने वाला है, जिसका नाम अल्ताफ पुत्र चाहत मियां बताया गया है. लॉकअप में युवक की मौत का मामला सामने आते ही महकमे में हड़कंप मच गया है.
पुलिस लॉकअप में मृत युवक अल्ताफ के पिता चाहत मियां ने  आरोप लगाया कि एक लापता लड़की के सम्बन्ध में कासगंज पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसकर्मियों ने 8 नवंबर देर शाम 8 बजे के आसपास उनके बेटे को पूछताछ के लिए पकड़ा था. 22 घंटे बाद 9 नवंबर को शाम 6 बजे के आसपास उन्हें निजी सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि पुलिस लॉकअप में उनके बेटे की मौत हो गई है. मृत अल्ताफ के पिता चाहत ने कासगंज पुलिस पर लॉकअप के अंदर अपने बेटे को फांसी देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है.
कासगंज एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अभियुक्त अल्ताफ पुत्र चाहत 9 नवंबर को सुबह पूछताछ के लिए कासगंज पुलिस स्टेशन लाया गया था. अल्ताफ ने टॉयलेट के अंदर अपने टोपे में लगी डोरी से अपना गला कस लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने डोरी खोलकर उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
कोतवाल समेत 5 निलंबित
जांच के दौरान प्रथम द्रष्टया लावारवाही बरतने के आरोपी कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र इंदौलिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्रेश गौतम, नदरई गेट चौकी इंचार्ज विकास कुमार, हेड मुहर्रिर घनेन्द्र सिंह, सिपाही सौरभ सोलंकी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
इनपुट— अजेन्द्र शर्मा पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top