Health

drinking green tea will easily detox purine stored in bones from body | Green Tea पीने से हड्डियों में जमा प्यूरिन आसानी से होगा डिटॉक्स, जानें कैसे पिएं



Green Tea Benefits In Uric Acid: ग्रीन टी कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में असरदार होती है. इसके फायदों से तो आप सभी वाकिफ होंगे. लेकिन आपको बता दें, कि ग्रीन टी यूरिक एसिड की समस्या में भी बहुत कारगर है. यह किस तरह से यूरिक एसिड के मरीजों के लिए फायदेमंद होती है, आज हम इस लेख में जानेंगे. जी हां, यूरिक एसिड के मरीजों के लिए ग्रीन टी कई प्रकार से काम कर सकती है. दरअसल, ग्रीन टी की खास बात ये है, कि ये एक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चाय है. ग्रीन टी ज़ैंथिन ऑक्सीडेज गतिविधि को रोकती है, जो कि यूरिक एसिड उत्पादन को कम करती है. इसके अलावा भी यूरिक एसिड में ग्रीन टी के फायदे कई हैं. आइये जानें कैसे…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
यूरिक एसिड में ग्रीन टी के फायदे- 
1. प्यूरिन के क्रिस्टल्स को पिघलाने के लिए Green Teaप्यूरिन के क्रिस्टल्स को पिघलाने में ग्रीन टी काफी तेजी से काम करते हैं. दरअसल, इसके एंटीऑक्सीडेंट प्यूरिन की पथरियों को पिघलाने में मदद करती है. साथ ही ये पेशाब के माध्यम से शरीर से प्यूरिन को बाहर निकालने में मदद करती है.
2. एंटी इंफ्लेमेटरी है Green Teaग्रीन टी एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो कि दर्द को कम करने में मददगार है. दरअसल, गाउट की समस्या में ये हड्डियों में तेज दर्द होता है. साथ ही शरीर में अलग-अलग हिस्सों में सूजन रहती है. ऐसे में ग्रीन टी का सेवन इस दर्द को कम करने और सूजन में कमी लाने में मदद कर सकती है. 
3. हाइपरयूरिसीमिया की समस्या में Green Teaग्रीन टी हाइपरयूरिसीमिया की समस्या में भी बहुत कारगर होती है. दरअसल, शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का प्रोसेस हाइपरयूरिसीमिया से होता है. यानी कि जब यूरिन में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाए. इस दौरान पैरों की उंगलियों तक में यूरिक एसिड जमा होने लगता है, जिसे कम करने में ग्रीन टी काफी मददगार है. इसके फाइटोकैमिकल्स (phytochemical), यूरिक एसिड को जमा नहीं होने देते जिससे गाउट की समस्या से बचाव हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

Chief Secretaries of States, UTs tender 'unconditional apology' in SC for not filing compliance affidavit
authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

स्वास्थ्य टिप्स : ठंड शुरू होते ही शरीर पर होने लगे लाल खुजली या पपड़ीदार निशान! न करें ये गलती – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों की शुरुआत के साथ अगर आपकी त्वचा पर लाल खुजलीदार या पपड़ीदार निशान दिखने लगें, तो इसे…

Former BJD MP Amar Patnaik joins BJP in the presence of Odisha CM Mohan Charan Majhi
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा में शामिल हुए पूर्व बीजेडी सांसद अमर पटनायक, ओडिशा सीएम मोहन चंद्र महतो की उपस्थिति में

भाजपा में पटनायक का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पवित्र…

Scroll to Top