Health

Daliya Benefits: Start eating oatmeal in breakfast you will be surprised by knowing its benefits | Daliya Benefits: नाश्ते में खाना शुरू कर दें दलिया, फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप!



Benefits of eating daliya: जब अच्छी सेहत और तंदुरुस्ती की बात आती है तो बहुत से लोगों के दिमाग में दलिया का ऑप्शन आता है. यह सुपरफूड कई सारे भारतीय घरों में इस्तेमाल किया जाता है. दलिया हेल्दी ब्रेकफास्ट का एक ऑप्शन भी है. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, जिंक, मिनरल्स, विटामिन, थायमिन, फोलेट, आयरन, प्रोटीन और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनका ब्रेकफास्ट में सेवन करने से आपको दिनभर की एनर्जी मिलती है. इसके अलावा, दलिया पाचन को बेहतर बनाने और वजन घटाने में भी मदद करता है. दलिया को और पौष्टिक बनाने के लिए आप इसमें कई तरह की सब्जियां भी डाल सकते हैं. आइए अच्छे से जानते हैं कि दलिया के सेवन से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.
कब्ज से राहतफाइबर से भरपूर दलिया आपकी कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा, दलिया आंतों की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है और पाचन स्वास्थ्य को बूस्ट करता है. विशेषज्ञ भी इस बात की पुष्टि करते हैं.
वजन घटाने में मदददलिया की एक और अच्छी बात यह है कि यह वजन घटाने में आपकी मदद करता है. जब आप ब्रेकफास्ट में दलिया खाते हैं  तो आपका पेट अधिक समय तक भरा हुआ महसूस होता है, इससे आप अधिक खाने से बच जाते है. इससे आपका वजन घटाने लगता है.
मसल्स बिल्डिंग में मदददलिया खाने से आपको मसल मास हासिल करने में मदद मिल सकती है. दलिया प्रोटीन और कई विटामिनों से भरपूर होता है जो मांसपेशियों के निर्माण के लिए बहुत अच्छा काम करता है.
डायबिटीज के मरीजों के फायदेमंदअगर आप फायदेमंद से पीड़ित हैं तो आपको अपनी डाइट में दलिया को जरूर शामिल करना चाहिए. इसमें कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स और जटिल कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
सूजन कम करता हैदलिया भी एक मेटाबॉलिक कॉम्पोनेंट है जो पुरानी सूजन से लड़ने में मदद करता है. दलिया को डाइट में शामिल करने से पुरानी सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

Last Updated:September 16, 2025, 23:27 ISTKaushambi News: पति की मौत और परिवार के तिरस्कार के बाद प्रियंका सोनकर…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top