नई दिल्ली. UP Police SI Exam 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के शेड्यूल में थोड़ा सा परिवर्तन किया है. यूपी एसआई भर्ती परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक ही होगी. यूपी एसआई भर्ती परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी. इसमें दूसरे चरण की तिथियों में बदलाव किया गया है. दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 नवंबर के बीच होगी. जबकि पहले दूसरे चरण की परीक्षा 19 से 24 नवंबर के बीच होनी थी. हालांकि पहले और तीसरे चरण की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी. पहला चरण 12 नवंबर से 17 नवंबर तक और तीसरे चरण की परीक्षा 27 नवंबर से दो दिसंबर तक होगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा शहर की सूची पहले ही जारी कर चुका है. यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा प्रदेश के 15 जिलों में होगी. उम्मीदवार पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपनी परीक्षा तिथि और किसी शहर में परीक्षा है, इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं. बोर्ड के अनुसार, परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी.
तीन दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्डयूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. यानी उम्मीवारों को परीक्षा से तीन दिन पहले ही परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की जानकारी होगी. एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का पता, रोल नंबर, शिफ्ट डिटेल की पूरी जानकारी मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार यूपी एसआई भर्ती परीक्षा के लिए करीब 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी एसआई के 9534 पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ेंSSC GD Constable Exam 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल के मॉक टेस्ट ssc.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: 10वीं 12वीं पास के लिए राजस्थान पुलिस में निकली बंपर वैकेंसीपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Rajasthan High Court restores late judge’s honour, quashes dismissal 13 years after death
JAIPUR: The Rajasthan High Court has annulled the dismissal of District Judge B D Saraswat, 13 years after…

