Sports

Gautam Gambhir lashed out Australia batters after Delhi Test collapse played pathetic shots ind vs aus | Team India: गौतम गंभीर ने टीम की लगाई क्लास, बोले- ये कैसे वाहियात शॉट खेल रहे थे; मचा तहलका



Gautam Gambhir Statement, Delhi Test: भारतीय टीम ने दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीत लिया. अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को मुकाबले के तीसरे ही दिन मेजबानों ने बाजी मार ली. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस बीच भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने विरोधी टीम की जमकर क्लास लगाई. 
गंभीर ने लगाई क्लास
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहद वाहियात शॉट खेले. भारत ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर समेटने के बाद भारत ने 262 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर समेट दी. फिर टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
AUS बल्लेबाजी पर भड़के गंभीर
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिल्ली में भारत के खिलाफ अपने विकेट गंवाने के लिए वाहियात शॉट खेले. गंभीर ने कहा, ‘आप कह रहे हैं कि ये खराब शॉट हैं. मैं कहूंगा कि ये वाहियात हैं. विकेट का इससे कोई लेना-देना नहीं है. विकेट इतना बुरा बर्ताव नहीं कर रहा था.’ पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इतने सारे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलकर आउट हो गए. उन्होंने कहा कि ट्रेविस हेड को उनके आउट होने से बहुत दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि यह एक शानदार डिलीवरी थी.
‘स्वीप शॉट खेलना जरूरी नहीं था’
ईस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद ने कहा, ‘ट्रेविस हेड की डिलीवरी बहुत अच्छी थी, मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस बात से दुखी होना चाहिए कि उन्हें कैसे आउट किया गया. अगर आप कम उछाल वाली विकेट पर स्वीप करना चाहते हैं, तो उस्मान ख्वाजा स्वीप का प्रयास करते समय आउट हो गए. इसी शॉट के चक्कर में स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ भी आउट हो गए.’ उन्होंने आगे कहा कि जब गेंद ज्यादा ऊपर नहीं आ रही होती है तो उन्हें हमेशा सीधे बल्ले से खेलने के लिए कहा जाता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top