Sports

most lazy cricketer in world inzamam ul haq got run out 40 times in odi format 6 in test records and stats| Lazy Cricketer: कौन है दुनिया का सबसे आलसी क्रिकेटर? रिकॉर्ड्स जानकर हंसने लगेंगे आप!



Laziest Cricketer of All Time: क्रिकेट में एक्टिव रहना बेहद जरूरी है. अब तो कई तरह के टेस्ट होते हैं, जिन्हें पास करने के बाद ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिल पाती है. अगर मौजूदा दौर में सबसे फुर्तीले क्रिकेटरों की बात की जाए तो इस लिस्ट में एक से एक धुरंधर शामिल रहेंगे. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली तो टॉपर्स में होंगे लेकिन अगर सबसे आलसी क्रिकेटर की बात की जाए तो आपको किसका नाम याद आएगा? 
 कौन है सबसे आलसी क्रिकेटर?
अगर आलसी क्रिकेटर की बात की जाए तो शायद कोई पहले तो यकीन ना करे कि आलसी होने के बावजूद कैसे कोई इस खेल में आ सकता है लेकिन ऐसा भी एक खिलाड़ी है. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने आलसपन के कारण कई बार अपना विकेट गंवाया. वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में 40 बार कोई खिलाड़ी अगर रन आउट हो जाए तो आप क्या ही कहेंगे. अब तो शायद आप नाम पहचान गए होंगे. जी हां, जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक हैं.
40 बार वनडे में हुए रन आउट
इंजमाम उल हक ने अपने करियर में 120 टेस्ट और 378 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे फॉर्मेट में वह कोई 10-12 बार नहीं बल्कि 40 बार रन आउट हुए. उनसे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया जाता है कि मुल्तान डिवीजन के लिए खेलने के दौरान उनसे कह दिया गया कि अगर उन्होंने 100 रन बनाए, तो उन्हें फील्डिंग नहीं करनी पड़ेगी. वहां उनके लिए एक खाट भी रखी गई थी. इंजमाम ने शतक बनाए ताकि वह वहां सो सकें और फील्डिंग ना करनी पड़े.
टेस्ट में भी 6 बार रन आउट
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट में भी अगर कोई खिलाड़ी रन आउट हो जाए तो क्या ही कहेंगे. ऐसा इंजमाम के साथ 6 बार हुआ. उन्होंने 120 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 8830 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल की 350 पारियों में 10 शतक और 83 अर्धशतक जड़े. उनके नाम इस फॉर्मेट में कुल 11739 रन दर्ज हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
 



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Scroll to Top