Uttar Pradesh

Barabanki health department starts campaign to elimination of filariasis disease 3064 teams are on ground



रिपोर्ट: संजय यादव

बाराबंकी: बाराबंकी जिले में फाइलेरिया रोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रव्यापी ‘सर्व दवा सेवन’ अभियान चलाया जा रहा है. 27 फरवरी तक चलने वाले इस फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए बाराबंकी में 3064 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाथ्य विभाग की आशा, एएनएम के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण कर 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों को ट्रिपल ड्रग डोज दी जाएगी. इस अभियान में गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को ट्रिपल ड्रग डोज की दवाओं को सेवन से दूर रखा गया है.

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अवधेश कुमार यादव ने बताया कि इस बार प्रदेश के 51 जनपदों में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. जिनमें 18 जनपद में एमडीए प्रोग्राम चल रहा है और बाराबंकी समेत 5 जनपदों में ट्रिपल ड्रग की दवाएं 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को दी जा रही हैं. इस सर्व दवा सेवन अभियान में गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को ट्रिपल ड्रग डोज की दवाओं के सेवन से दूर रखा गया है. वहीं अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी दवाइयां दी जा रही हैं.

समय पर फाइलेरिया की दवा जरूरीमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लोगों में इन दवाओं को लेकर कोई भ्रम न रहे और समय पर फाइलेरिया की दवा लोग लेते रहें, इसके लिए उनको जागरूक भी किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीम लोगों को दवा देने के साथ उनको दवा के फायदों के बारे में भी समझा रही है. साथ ही सलाह भी दी जाती है कि जो लोग छूट गए हों, वे स्वास्थ्य केंद्र आकर दवा जरूर ले लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP news, Uttar Pradesh Health DepartmentFIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 09:28 IST



Source link

You Missed

Bihar Assembly elections | Congress war room in full throttle as campaign hits fever pitch
Top StoriesNov 3, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव | कांग्रेस कार्यालय पूरी ताकत से काम कर रहा है, जैसे ही चुनावी अभियान तेजी से बढ़ रहा है

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को केवल कुछ दिनों के भीतर,…

Scroll to Top