India vs Australia 2nd Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. इन दोनों खिलाडियों ने तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 9 बल्लेबाज 59 रन पर ही चटका दिए.
अश्विन-जडेजा के आगे नाच उठी ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दूसके दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 61 रन बनाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन इस स्कोर में 59 रन ही जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. ये टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं, रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 59 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए.
टीम इंडिया को 115 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले दिन 263 रन बनाए थे. दूसरे दिन भारत ने दस विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में 1 रन की बढ़त मिली थी और उन्होंने इस पारी में 113 रन बनाए. ऐसे में टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए सिर्फ 115 रनों की जरुरत है. लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर चोथी पारी मे बल्लेबाजी करने टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
पहले मैच के भी हीरो रहे रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले मैच की पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे. वहीं पहली पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 185 गेंद में 70 रन बनाए. इस पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बल्ले से 9 चौके देखने को मिले. वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

565 NCC Cadets To Participate In Trekking Camp
Visakhapatnam:ASR district collector A.S. Dinesh Kumar announced that the National Adventure Trekking camp will be held in Araku…