India vs Australia 2nd Test, Axar Patel Statement: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी 262 रन पर सिमट गई. मेजबान टीम इस तरह बढ़त बनाने से केवल एक रन पीछे रह गई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए. इससे मेहमान टीम की कुल बढ़त 62 रनों की हो गई है. दिन का खेल समाप्त होने के बाद अक्षर पटेल ने अपनी बात रखी.
टॉप स्कोरर रहे अक्षर पटेल
टीम इंडिया के बल्लेबाज दिल्ली टेस्ट की शुरुआती पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 83.3 ओवर ही खेल सके. ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस दौरान टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 115 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 74 रन बनाए. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 84 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 44 रनों का योगदान दिया. रविचंद्रन अश्विन ने 71 गेंदों पर 37 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 32 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने 5 विकेट झटके.
अक्षर ने बताया तीसरे दिन का प्लान
अक्षर पटेल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘हम उन्हें (ऑस्ट्रेलियाई टीम) जितना संभव हो, उतने कम स्कोर तक रोकना चाहते हैं जिससे हमें कम लक्ष्य मिले. मुझे लगता है कि कल (तीसरे दिन) सुबह का सेशन महत्वपूर्ण होगा. हमें अच्छी गेंदबाजी करने और कुछ विकेट लेने की जरूरत है.’
कैसे ऑलराउंडर हैं आप?
अक्षर ने कहा, ‘जाहिर तौर पर रन बनाना अच्छा लगता है, लेकिन अहम चीज दबाव की स्थिति से वापसी करना था. मुझे लगता है कि मैं इसमें सक्षम था, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और फिर मैं उन गेंदों पर आक्रमण कर रहा था जो मेरे स्लॉट में थीं. वेस्टइंडीज में मुझसे पूछा गया था कि मैं बैटिंग या बॉलिंग ऑलराउंडर हूं. मेरा उत्तर आसान है – अगर मैं रन बनाता हूं तो मैं बल्लेबाजी ऑलराउंडर हूं, अगर मुझे विकेट मिलते हैं तो मैं गेंदबाजी ऑलराउंडर हूं.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Assam govt orders second autopsy on Zubeen Garg’s body
Sarma said he, Assembly Speaker Biswajit Daimary, Union minister Sarbananda Sonowal, a two-member delegation from All Assam Students’…