Uttar Pradesh

Three persons of a family killed brutally in road accident at banda



बांदा. उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मामला बांदा का है जहां तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जिसमें पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद से परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है डॉक्टर ने शव को मोर्चरी में रखा कर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी है.

घटना बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा रोड से सामने आयी है, जहां पर एक परिवार के तीन लोग बाइक में सवार होकर किसी कार्यक्रम मे शामिल होकर मध्य प्रदेश के गौरिहार थाना क्षेत्र जा रहे थे तभी रास्ते में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी. जैसे ही स्थानीय लोगों ने घायलो को खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे तड़पते पड़ा देखा तो 108 एंबुलेंस को सूचना देकर सभी तीनो घायलो को बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने पति-पत्नी को देखते ही मृत घोषित कर दिया है वहीं मासूम बच्चे की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया था.

रेफर के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टर ने तीनों मृतकों के शवों को मॉर्चरी मे रखवा कर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी है. घटना के बाद से परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने से परिवार के लोग सदमे में हैं. मामले की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक ने बताया मध्य प्रदेश के गौरिहार थाना क्षेत्र के पड़वार के तीन लोगों की सड़क हादसे मे मौत हो गई है.

अनीता, रज्जू और 8 माह की बच्ची मिस्ट्ठी जो कि यहां बांदा जिला अस्पताल लाए गए थे तीनों बाइक सवार थे. पति-पत्नी और एक मासूम बच्ची थी शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी गई है. बाइक से युवक अपनी पत्नी और बच्ची के साथ उसके मायके बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मझिला से लौट कर मध्य प्रदेश के गौरिहार क्षेत्र के पड़वार जा रहा था. उसी दौरान किसी कार ने बाइक सवार लोगों को मौत के आगोश मे सुला दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banda News, Road accidentFIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 23:25 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top