IPL 2023 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आगामी सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इस बार देशभर के 12 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल की सबसे पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के इस बार दो होम ग्राउंड होंगे. राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर के अलावा एक ऐसे शहर में खेलेगी, जहां अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला गया है.
इस शहर में पहली बार खेला जाएगा IPL मैच
गुवाहाटी अप्रैल 2023 में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) मैचों की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी गुवाहाटी को सौंपी है. असम क्रिकेट संघ (ACA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतम महानता ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी जबकि दूसरे मैच में उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
ACA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिया ये बयान
असम क्रिकेट संघ (ACA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतम महानता ने एक बयान में कहा, ‘हमें यह घोषणा कर खुशी हो रही है कि गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम पांच अप्रैल और आठ अप्रैल 2023 को टाटा आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का घरेलू स्थल होगा.’ राजस्थान रॉयल्स की टीम बचे हुए घरेलू मैच जयपुर में खेलेगी. आपको बता दे कि गुवाहाटी को 2020 में अप्रैल में राजस्थान रॉयल्स के दो मैच दिये गये थे लेकन कोविड-19 महामारी के कारण और फिर पांबदियों के चलते इन्हें रद्द करना पड़ा था.
आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वॉड
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी:
जो रूट (1 करोड़), अब्दुल बासित (20 लाख), आकाश वशिष्ठ (20 लाख), एम अश्विन (20 लाख), केएम आसिफ(30 लाख), एडम जाम्पा (30 लाख), कुणाल राठौर (20 लाख), डोनोवन फरेरा(20 लाख), जेसन होल्डर(5.75 करोड़).
रीटेन किए गए खिलाड़ी:
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Tarn Taran SSP suspended days before November 11 by-poll
CHANDIGARH: The Election Commission on Saturday issued directions for the suspension of Tarn Taran Senior Superintendent of Police…

