Uttar Pradesh

Bundelkhand in chitrakoot farmers got rid of anna cattle farmers income will be doubled



रिपोर्ट – धीरेंद्र शुक्ला

चित्रकूट. अन्ना गोवंश से बुंदेलखंड के चित्रकूट में किसानों को भारी समस्या होती थी. दरअसल अन्ना गोवंश किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दिया करते थे. इसके बाद किसानों ने जिला प्रशासन को एक लिखित शिकायत दी. इसके बाद प्रशासन ने ग्राम प्रधानों को आदेश दिया. आदेश देने के बाद सभी गोवंश को गौशालाओं में कैद कर दिया गया है. अन्ना गोवंश के गौशालाओं में कैद होने के बाद किसानों की चिंता कम हो गई है.

किसानों का कहना है कि जब अन्ना गोवंश आवारा थे, तब हम लोगों की एक भी फसल नहीं बचती थी. इससे हम लोग काफी चिंतित रहते थे, लेकिन प्रशासन और गांव के प्रधान ने जिस प्रकार से अन्ना गोवंश को गौशालाओं में कैद कर दिया है, इससे हम लोग काफी खुश हैं. अब गोवंश से किसी प्रकार की दिक्कत हम लोगों को नहीं हो रही है. प्रशासन का यह काम काबिले तारीफ है.

जिले के सभी ब्‍लॉकों को दिए गए सख्त निर्देशचित्रकूट में अन्ना पशुओं को कैद करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे तरीके से सभी ब्लॉकों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर रखा है. ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानों को इस कार्य को सौंपा है. इसके बाद सभी अन्ना गोवंश को गौशालाओं बनाकर कैद कर दिया जा रहा है. अब जिले में अन्ना गोवंश देखने को नहीं मिल रहे हैं. इससे किसानों की फसलें बच रही हैं और किसान काफी खुश नजर रहे हैं. वहीं, प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Farmers, Gaushala, UP newsFIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 18:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।

मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Scroll to Top