Sports

urvashi rautela statement on rishabh pant after his accident and recovering dua sath hai video | WATCH: ऋषभ पंत पर फिर बोलीं उर्वशी रौतेला, सरेआम कह दी ‘साथ’ वाली ये बात



Urvashi Rautela Reaction on Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं. कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे पंत का इलाज मुंबई में चल रहा है. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते हुए पंत कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. हाल में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते दिख रहे थे. अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने फिर से पंत को लेकर अपने दिल की बात कही है.
कई बार उर्वशी ने पंत पर दिया बयान
उर्वशी रौतेला से अक्सर ऋषभ पंत के नाम से सवाल पूछे जाते हैं. कभी मीडिया तो कभी आम लोग उन्हें पंत के नाम से चिढ़ाते दिखते हैं. कई बार उर्वशी रौतेला खुद से भी ऐसे इशारों-इशारों में बात कहती हैं कि पंत का नाम जुड़ जाता है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ, जब उर्वशी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. पपाराजी ने उर्वशी से पंत के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने रिएक्ट भी किया.
पंत पर पूछा सवाल तो उर्वशी ने किया रिएक्ट
उर्वशी रौतेला अक्सर एयरपोर्ट पर नजर आती हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो पपाराजी ने उनसे पंत को लेकर सवाल पूछा. इस एक्ट्रेस से ऋषभ पंत के हालिया पोस्ट के बारे में पूछा गया. पपाराजी ने कहा- उर्वशी मैम इंस्टा देखा आपने. उर्वशी पूछती हैं कि कौन सा फोटो? पपाराजी बताते हैं- अरे ऋषभ पंत रिकवर हो रहे हैं. उर्वशी पहले तो मुस्कुराईं और फिर इस पर रिएक्ट किया.
‘हमारी दुआ साथ है’
उर्वशी के सामने पपाराजी बोलते हैं- वह (पंत) जल्द ठीक हो जाएंगे. तब उर्वशी कहती हैं- हां वो देश के गर्व हैं. भारत के एसेट हैं. फिर पपाराजी कहते हैं- हमारी तो दुआ है उनके साथ. इसके बाद एक्ट्रेस जवाब देती हैं- हमारी भी है. इस वीडियो पर अब लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. 
 

बैसाखी के सहारे चलते दिखे थे पंत
ऋषभ पंत ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. वह बैसाखी के सहारे चलने की कोशिश करते नजर आ रहे थे. पंत ने तब लिखा था- एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर. पंत के एक पैर में सूजन के चलते पट्टी भी बंधी दिखी थी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
 



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top