Health

perfume day 2023 side effects of using perfume or deo can harmful for health | Perfume Day: डियो या परफ्यूम के शौकीन हैं, तो यूज करने से पहले जानें इसके नुकसान



Perfume Side Effects: फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है. वैलेंटाइन से लेकर प्यार से जुड़ी हर चीजों के लिए इस महीने में एक खास दिन होता है. इसी तरह हर साल इस महीने में वैलेंटाइन वीक के बाद 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. जिसमें 17 फरवरी को परफ्यूम डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों को परफ्यूम या डियो देकर ‘परफ्यूम डे’ सेलिब्रेट करते हैं.
आजकल लोगों को परफ्यूम या डियो लगाना खूब पसंद है. बाजार में कई तरह की खुशबू वाले परफ्यूम या डियो उपलब्ध होते हैं. कुछ लोगों को लाइट खुशबू वाला परफ्यूम होता है, तो किसी को स्ट्रॉन्ग खुशबू वाला. यहां हम आपको बता दें कि परफ्यूम में काफी सारे केमिकल्स मिले होते हैं, जिससे हमारी सेहत को कई प्रकार से नुकसान पहुंचता है. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे परफ्यूम इस्तेमाल करने के नुकसान के बारे में…
1. घबराहट महसूस होनाबहुत से लोगों को स्ट्रॉन्ग खुशबू वाले परफ्यूम सूट नहीं करते. ऐसे में अगर उनके अगल-बगल भी कोई स्ट्रॉन्ग परफ्यूम लगाकर आ जाए तो दिक्कत होती है. उन्हें बेचैनी या घबराहट महसूस होने लगती है. जो लोग डिप्रेशन से जूझ रहे होते हैं, उनमें यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. इसलिए परफ्यूम का चयन उसके खुशबू के अनुसार करें.
2. स्किन के लिए हानिकारकअक्सर लोग पसीने की बदबू को रोकने के लिए डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको बता दें परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. इससे रैशेज या एलर्जी की समस्या हो सकती है.
3. हार्मोन संबंधी समस्याअगर आप परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको हार्मोन संबंधी समस्या हो सकती है. दरअसल, परफ्यूम में पाए जाने वाले हानिकारक केमिकल्स हार्मोंन में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. जिससे आपका मूड प्रभावित हो सकता है, या अन्य समस्या के शिकार हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com-सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…आज अनजान चीजों का खतरा ज्यादा, इस चीज का दान बचाएगी जान – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर को…

Telangana HC Summons HYDRAA Chief In Bathukammakunta Contempt Case
Top StoriesNov 1, 2025

तेलंगाना हाईकोर्ट ने बथुकम्माकुंटा में अवमानना मामले में हाइड्राा के प्रमुख को सम्मन किया

हैदराबाद: तेलंगाना हाई कोर्ट ने हाइड्राा के आयुक्त ए.वी. रंगनाथ को 27 नवंबर को एक अवमानना मामले में…

Scroll to Top