Rahul Dravid Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आज यानी शुक्रवार 17 फरवरी से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रनों से जीता. इसी के साथ मेजबानों ने 4 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. दिल्ली टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
लेफ्ट आर्म पेसर पर पूछा सवाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच राहुल द्रविड़ से अलग-अलग विषयों पर बात की गई, लेकिन सभी फॉर्मेट में भारत के खिलाफ परेशानी पैदा करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों पर एक पत्रकार का सवाल थोड़ा अलग साबित हुआ. भारत के पूर्व कप्तान ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया और सबके सामने पत्रकार को शांत करा दिया. पत्रकार लगातार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे थे लेकिन बाद में लगा कि ये सवाल संदर्भ से ही बाहर है.
द्रविड़ ने दिया ये जवाब
द्रविड़ ने उस पत्रकार को जवाब देते हुए कहा, ‘अगर 6 फीट 4 इंच का कोई गेंदबाज आपके पास है तो आप बता दो. आपने मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का नाम लिया, लेकिन भारत में हमें शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो 6 फीट 5 इंच लंबा हो और बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करता हो.’ पत्रकार को जवाब देते हुए द्रविड़ ने यह भी कहा कि केवल बाएं हाथ का गेंदबाज होना ही काफी नहीं है, आपको अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत भी है. हालांकि, मुख्य कोच ने अर्शदीप सिंह की प्रशंसा की और कहा कि वह एक अच्छी संभावना है लेकिन अभी विकास के दौर से गुजर रहा है.
अर्शदीप और जहीर का लिया नाम
टीम इंडिया के हेड कोच ने आगे कहा, ‘बाएं हाथ का तेज गेंदबाज काफी वैरिएशन लाता है. आप जहीर खान का नाम भूल गए लेकिन चयनकर्ता और प्रबंधन इन प्रतिभाओं पर जरूर नजर रखते हैं. अर्शदीप सिंह ने हाल के वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली, जहाँ उन्होंने 4-5 विकेट लिए. वह युवा हैं और अभी खुद को तैयार कर रहे हैं.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Cyber fraudster poses as telecom official, threatens Sudha Murty over mobile number
“The caller, using a fake identity, spoke to her abusively. The cyber criminal attempted to obtain personal information…