वाराणसी: भगवान भोले की प्रिय नगरी काशी में उनके विवाह के उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिवभक्तों के लिए भी विशेष व्यवस्था की का रही है. इस महाशिवरात्रि पर बाबा के दरबार में कोई भी खास नहीं होगा. इस खास दिन के लिए मंदिर प्रशासन ने सुगम वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है. इसके अलावा, मंदिर में ऐसी व्यवस्था की गई है कि भक्त आधे घंटे के भीतर दर्शन कर लौट सकें.काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार रेड कार्पेट पर शिवभक्तों का स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी. महाशिवरात्रि के दिन भोर में चार बजे से बाबा विश्वनाथ का दरबार भक्तों के लिए खुल जाएगा और देर रात तक भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे.कम संख्या में आएं वीवीआईपीसुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वीवीआईपी भक्तों से भी अपील की जा रही है कि वे महाशिवरात्रि पर दर्शन से परहेज करें. यदि वे दर्शन के लिए आते हैं तो भी उससे शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.स्पर्श दर्शन पर भी रोकमहाशिवरात्री पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन पर भी रोक लगा दी है. इस दिन शिवभक्तों को बाबा विश्वनाथ सिर्फ झांकी दर्शन ही देंगे, ताकि सभी भक्त आसानी से उनके दर्शन कर सकें. बताते चलें कि शिवभक्तों की सहूलियत के लिए मंदिर न्यास के 200 अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा वालंटियर भी तैनात किए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 14:15 IST
Source link
No conclusive data linking higher AQI to lung diseases: Govt
In his reply, the minister said dedicated training modules have been developed in the area of air pollution…

