India vs australia 2nd Test Match: नागपुर टेस्ट को जिताने में भारत के कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है. गेंदबाजी में अक्षर पटेल, रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी निचले क्रम में बल्लेबाजी मोर्चा संभाला. दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को जीत का मंत्र दे दिया है.
कप्तान ने दिया जीत का मंत्र
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ही टीम को जीत का मंत्र दे दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने पिछले कुछ समय से ऐसी पिचों पर क्रिकेट खेला है. हमें ऐसी पिचों पर बखूबी पता है कैसे खेला जाता है. यह बात सही है की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है लेकिन तेज गेंदबाज भी इन पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं.
नागपुर टेस्ट जीत पर क्या बोले रोहित
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नागपुर में हुए पहले टेस्ट में जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत हमारे लिए बेहद अहम है. सीरीज की शुरुआत में ऐसी जीत मिलना बेहद खुशी की बात है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक साल से चोट के चलते में टेस्ट क्रिकेट से दूर हूं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वापसी करके मुझसे बहुत खुशी है.
पहले टेस्ट में ऐसे मिली जीत
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से शिकस्त दी थी. इस टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी पारी खेलते हुए 120 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली पारी में और रविचंद्रन आश्विन ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट अपने नाम किए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे

Hamas writes letter to Trump seeking 60-day pause in hostilities
NEWYou can now listen to Fox News articles! Hamas has drafted a letter to President Donald Trump, asking…