Uttar Pradesh

Banaras gulabi meenakari art being engraved on gold and silver pm narendra modi



Banaras Gulabi Meenakari: बनारस की गुलाबी मीनाकारी की चमक बढ़ती जा रही है. चांदी के बाद मुगलों के समय की ये कलाकारी इन दिनों सोने की चमक में चार चांद लगा रही है. इससे जुड़े कारीगर अब चांदी के साथ सोने की ज्वेलरी पर इस खूबसूरत आर्ट को उकेर उसकी चमक बढ़ा रहे हैं. सोने पर गुलाबी मीनाकारी की ये आर्ट लोगों को भी खूब भा रहा है. लाखों में इसकी कीमत होने के बाद भी लोग इसके ऑर्डर दे रहे हैं.न्‍यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत करते हुए नेशनल अवार्डी रमेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बड़े बड़े ज्वेलरी शोरूम से इसके लिए ऑर्डर आ रहे है. उन्होंने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aaditynath) इसकी ब्रांडिंग कर रहे हैं, तब से लगातार इससे जुड़े कारीगरों के पास ऑर्डर की भरमार है. यही नहीं, इन ऑर्डर की वजह से कारीगर गदगद हैं.400 साल पुरानी है कलावैभव विश्वकर्मा ने बताया कि ये कला 400 साल पुरानी है. मुगलों के समय राजा महाराजा के घरों की महारानियां इस आर्ट की फैन थीं. कारीगर भी सिर्फ उन्हीं महारानियों के लिए ज्वेलरी बनाया करते थे. उस दौरान ये आर्ट सोने पर ही हुआ करती थी, लेकिन जब सोने के भाव आसमान छूने लगे, तो ये इसे कारीगरों ने चांदी पर उकेरा और अब 3 से 4 सदी के बाद फिर ये कलाकारी सोने की चमक बढ़ा रही है.विदेशों से आ रही है डिमांडकारीगर इस आर्ट को सोने के कंगन, चूड़ी, रिंग, इयररिंग, नेकलेस सहित सभी ज्वेलरी आइटम पर उकेर रहे हैं, इनकी कीमत भी लाखों में है. सोने के वजन और कारीगरी के हिसाब से इसकी कीमत तय होती है. कारीगर रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अब इसकी डिमांड है और लोग फोन और व्हाट्सएप्प के जरिए इसके ऑर्डर दे रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 15:48 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top