Uttar Pradesh

Nikhat ansari also locked in Chitrakoot jail husband and mla abbas ansari



रिपोर्ट: अखिलेश सोनकर

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा और विधायक अब्बास अंसारी चित्रकूट की जिस जेल में अपनी पत्नी से चोरी-छिपे मिलता था, आज उसी जेल में उसकी पत्नी भी बंद है. बताया जा रहा है कि दोनों के बैरक आमने-सामने ही हैं. बता दें कि अब्बास चित्रकूट की जेल से भागने कि लगातार साजिश रच रहा था. इसमें उसकी पत्नी निकहत अंसारी भी बराबर सहयोग कर रही थी. अब्बास अंसारी से निकहत बिना सरकारी रिकॉर्ड के मिलने जाती थी, लेकिन इस पूरे खेल का भांडा फूट गया. निकहत और अब्बास अंसारी जिस जेल में मिलते थे, अब उसी जेल में बंद हैं. जेल के बाहर कड़ा पहरा लगा हुआ है.

वहीं जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद से निकहत ने कुछ भी नहीं खाया था. यहां तक की जब उसे कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस लेकर जाने लगी, तब उससे अधिवक्ताओं ने नाश्ते के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. सूत्रों की मानें तो जब निकहत जेल पहुंची तब उसने देर रात अंडा करी खाई. जेल में बंद होने की वजह से निकहत अपने एक साल के बच्चे से भी अलग हो गई है. ऐसे में वह रात भर करवटें बदलती रही. निकहत को जेल के अंदर महिला सामान्य बैरक में रखा गया है. जेल प्रशासन ने बैरक के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगा रखी है.

नए जेलर ने लिया चार्जवहीं, इस मामले के उजागर होने के बाद जेल अधीक्षक अशोक सागर सहित तमाम अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. अब उन्नाव जिले से आए जेलर राजीव कुमार सिंह ने नए जेलर का चार्ज संभाल लिया है. जेल मैनुअल के मुताबिक जेल में सभी नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. वहीं, इस मामले में जेल के अधिकारियों ने बात करने पर साफ मना कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot Jail, Chitrakoot News, Mukhtar ansari, UP newsFIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 22:07 IST



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top