Sports

Big blow to Australia team as curator plan Nagpur spin practice spoiled ground staff water pitches | Delhi Test: भारत की जीत के लिए इस शख्स ने AUS टीम के साथ कर दी बड़ी चालाकी! क्रिकेट जगत में मची सनसनी



Pitch Curator Controversy, IND vs AUS Test : अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रनों से जीता. इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाना है. इसी बीच पिच क्यूरेटर ने एक ‘चालाकी’ कर दी जिससे मेहमान टीम को अपना प्रैक्टिस सेशन ही रद्द करना पड़ गया. 
नागपुर में रद्द करनी पड़ी प्रैक्टिस
नागपुर में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसी पिच पर एक प्रैक्टिस सेशन की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें इसे रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके पीछे जो लोग रहे, वह कोई और नहीं बल्कि पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक और ग्राउंड स्टाफ के सदस्य रहे.
AUS मीडिया में फिर मचा तहलका
नागपुर में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म होने के तुरंत बाद विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) के ग्राउंड स्टाफ ने पिच पर पानी डाल दिया. ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन बॉलिंग खेलने के अभ्यास के लिए इस तरह की प्लानिंग की थी. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, वीसीए स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य को पिच पर पानी गिराते हुए देखा गया, जब भारत से हारने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार दोपहर को मैदान से बाहर चली गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इसे लेकर तमाम बातें शुरू हो गईं.
कोच ने भी दिया बयान
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिच को बरकरार रखने का अनुरोध किया था ताकि अगले दोपहर बल्लेबाज अभ्यास कर सकें. रेडियो स्टेशन एसईएन से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने जोर देकर कहा कि नियोजित सेशन शरारती बच्चों की तरह कुछ भी करने के लिए नहीं रखे गए थे, बल्कि उनके बल्लेबाजों को उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए रखे गए थे.
3 दिन में ही खत्म हुआ टेस्ट
नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया सीरीज का शुरुआती टेस्ट मैच 3 दिनों के भीतर खत्म हो गया था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज धुरंधर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को संभालने का तरीका खोजने में विफल रहे. दोनों ने मिलकर 20 में से 15 विकेट चटकाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद मेहमान टीम 177 रन ही बना सकी. फिर शनिवार को एक ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिमट गई और मात्र 91 रन बना सकी. (एजेंसी से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Indian Railways cuts freight transit time with new time-tabled cargo services
Top StoriesSep 21, 2025

भारतीय रेलवे ने नए समय-सारणी वाली मालगाड़ियों के माध्यम से माल परिवहन के समय में कटौती की है।

चंडीगढ़: भारतीय रेलवे ने उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख उत्पादन और उपभोग केंद्रों को जोड़ने के लिए भंडारगृह सेवाओं…

कौन निभा सकता है भुवन का रोल? आमिर खान के जवाब पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट
Uttar PradeshSep 21, 2025

मां दुर्गा की प्रतिमाओं में झलकती श्रद्धा, शादी के बाद निर्मला क्यों बनी मूर्तिकार, जानें हकीकत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक अनोखी कहानी है, जो परंपरा, आस्था और मेहनत का संगम है.…

Scroll to Top