Women’s T20 WC, India vs Pakistan Live : भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप-बी मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कप्तानी संभाल रही हैं.
पिच रिपोर्ट
यह पिच पिछले मैच की तरह ही रहने वाली है. कुछ दरारों के बावजूद यह एक शानदार क्रिकेट विकेट होने की पूरी उम्मीद है. यह थोड़ा दो-गति वाला हो सकता है लेकिन फिर भी एक शानदार क्रिकेट मैच होना चाहिए.
टॉस हारकर क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हम बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि ये विकेट थोड़े पेचीदा हैं. हमने आज के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज जोड़ी है – वहां हरलीन, शिखा की कमी है. मुझे लगता है कि ये विकेट हमारी मदद करेंगे, हम बहुत अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम हैं.
भारत (प्लेइंग-11) : शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर
पाकिस्तान (प्लेइंग-11): जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू और सादिया इकबाल
Bihar ‘almost’ rid of Maoist menace, no major incidents reported in last three to four years
PATNA: The Bihar government on Monday claimed that the State has ‘almost’ got rid of the Maoist menace.…

