Uttar Pradesh

Government scheme starts in moradabad farmers will give money to those farmers who have planted trees in their fields



रिपोर्ट: पीयूष शर्मामुरादाबाद: जिले में किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां कार्बन फाइनेंस योजना का शुभारंभ हो गया है. इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा. जिला प्रशासन और वन विभाग के अफसर गांव-गांव जाकर खेतों में लगे पेड़ों का सर्वे कर रहे हैं. जिन खेतों में पेड़ा होंगे, उनके किसानों पेड़ के रखरखाव के लिए रकम दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश के चार मंडल सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ के साथ ही मुरादाबाद में भी कार्बन फाइनेंस योजना शुरू हुई है. जिला प्रशासन और वन विभाग के अफसर गांव-गांव खेतों में लगे पेड़ों का सर्वे कर रहे हैं. जिन भी किसानों के खेत में पेड़ लगे होंगे, उन्हें एक पेड़ के रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष 200 से 250 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना से जहां किसान लाभान्वित होंगे, वहीं पेड़ों का संरक्षण भी बढ़ेगा.

किसानों के खाते में सीधे पहुंचेगा पैसापेड़ों के रखरखाव के लिए भुगतान भारत सरकार के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में होगा और इसके लिए किसान के साथ कोई अनुबंध नहीं किया जाएगा. हालांकि, वन विभाग के अफसर फार्म पर किसान के बैंक खाते के साथ ही खसरा-खतौनी, गाटा संख्या के साथ ही पेड़ों की संख्या का विवरण भी भरेंगे. ब्लॉक तहसील मुख्यालय में इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वन विभाग के रेंजर भी किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

प्रतिवर्ष होगी पेड़ों की गणनावन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के प्रथम चरण में केवल किसानों को लाभ दिया जाएगा. इस दौरान साल 2018 से 2021 तक लगाए गए पेड़ों की गणना की जाएगी. उस हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा. प्रतिवर्ष खेतों में लगे इन पेड़ों की गणना की जाएगी.

टेरी की टीम करेगी स्थलीय निरीक्षणवन विभाग ने मुरादाबाद के 8 ब्लॉक में सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है. कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए देश में एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (टेरी) काम करता है. देश में ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन तथा सस्टेनेबिलिटी जैसे विषयों पर यह संस्थान शोधकार्य करता है. संस्थान में समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री और इंजीनियरों की टीम शोध के बाद रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपती है. बता दें कि टेरी की स्थापना टाटा ग्रुप ने 1974 में की थी. टेरी की रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों के खाते में पैसा भेजा जाएगा.

किसानों ने कराया पंजीकरणडीएफओ सूरज ने बताया कि विभाग ने सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत आगामी 10 वर्ष में 50 लाख टन कार्बन खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. मुरादाबाद में इस योजना के तहत 1565 से ज्यादा किसानों ने अपना पंजीकरण करा लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Scheme, Tree, UP newsFIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 18:46 IST



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top