Sports

IND vs AUS 2nd Test match David Warner may out of australia playing 11 Travis Head | IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले लिया जाएगा बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को अब नहीं मिलेगा खेलने का मौका!



IND vs AUS 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का दूसरा मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होगा. इस मैच से एक धाकड़ खिलाड़ी का पत्ता कटना तय माना जा रहा है. ये खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा था और अपनी टीम पर बोझ साबित हुआ था. 
दूसरे टेस्ट से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हार के साथ की है. ऐसे में आने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम से बाहर बैठाया जा सकता है. डेविड वॉर्नर (David Warner) नागपुर टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में अपनी टीम अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे थे. 
नागपुर टेस्ट मैच में रहे फ्लॉप 
डेविड वॉर्नर (David Warner) नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 1 रन ही बना सके थे. वहीं दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर (David Warner) 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. द एज अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर को इस खराब खेल के चलते अब बाहर बैठाया जा सकता है और बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. 
भारत के खिलाफ काफी खराब रिकॉर्ड 
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 32.19 की औसत से 1159 रन बनाए हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.16 की खराब औसत से 399 रन ही बनाए हैं. वह भारत में एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ सके हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Scroll to Top