Virat Kohli Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम की इस जीत के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट के इस वीडिया ने जीता फैंस का दिल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑन द फील्ड हो या ऑफ द फील्ड हमेशा फैंस के बीच छाए रहते हैं. नागपुर मैच के बाद भी विराट कोहली मैदान पर छाए रहे. वह टीम की जीत की खुशी में शाहरूख खान की नई फिल्म पठान के फेमस गाने ‘झूमे जो पठान जो मेरी जान’ गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रवींद्र जडेजा भी डांस करते दिखे. विराट कोहली (Virat Kohli) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है.
पहले टेस्ट मैच में रहे फ्लॉप
विराट कोहली (Virat Kohli) इस टेस्ट मैच में अपने खेल के छाप छोड़ने में नाकाम रहे. विराट कोहली (Virat Kohli) को इस टेस्ट की एक पारी में ही बल्लेबाजी का मौका मिला. इस पारी में वह 12 रन ही बना सके थे. इतना ही नहीं फील्डिंग में भी विराट कोहली (Virat Kohli) से गलतियां देखने को मिली. उन्होंने इस मैच में कुल 3 कैच छोड़े और 2 कैच लपके.
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों जीत दर्ज की. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन ही बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 91 रनों पर ही ढेर हो गई. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 17 फरवरी से खेला जाना है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

