Sports

ravindra jadeja statement ind vs aus 1st test nagpur how indian team beat australia 7 wickets match winner | IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने जीत के बाद खोल दिया बड़ा राज, नागपुर टेस्ट में इस प्लान से दी AUS टीम को मात



Ravindra Jadeja Statement, India vs Australia 1st Test: भारतीय टीम ने नागपुर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से हरा दिया. वीसीए स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन जीत दर्ज की. इसी के साथ मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 70 रन बनाए और दोनों पारियों में कुल 7 विकेट झटके. मैच के बाद उन्होंने अपना प्लान सभी के सामने बता दिया.
भारतीय टीम की बड़ी जीत
अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम ने शनिवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का शुरुआती मैच तीसरे ही दिन जीत लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई जिसके बाद भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (120) के शतक और रवींद्र जडेजा (70) व अक्षर पटेल (84) की दमदार पारियों की बदौलत 400 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी महज 91 रन पर खत्म हो गई. 
जडेजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी पता थी
नागपुर टेस्‍ट में बल्ले और गेंद से घमासान मचाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जीत के बाद कहा कि उन्‍हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों की कमजोरी पता थी. जडेजा ने इसी का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसके बाद बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए 70 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 2 बल्लेबाजों- मार्नस लाबुशेन और कप्‍तान पैट कमिंस को शिकार बनाया. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
एनसीए को दिया श्रेय
रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाहता था. गेंद स्पिन कर रही थी, सीधी जा रही थी और नीची भी रह रही थी. मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हैं. इसका मैंने फायदा उठाया. 5 महीने बाद गेंद और बल्ले से अपना शत प्रतिशत देना शानदार लग रहा है. जब मैं एनसीए में था, तब कड़ी मेहनत कर रहा था. एनसीए के सभी कर्मचारी, फिजियो, ट्रेनर मेरे साथ पूरी शिद्दत से लगे थे.’ उन्होंने साथ ही कहा कि घुटने की सर्जनी के बाद करीब पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी स्वप्निल रही. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

UK To Relax Visa Norms To Lure Global Talent
Top StoriesSep 22, 2025

ब्रिटेन वीजा नियमों में ढील लाने जा रहा है वैश्विक प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए

चेन्नई: अमेरिका द्वारा टेक्नोलॉजी टैलेंट की गतिशीलता पर प्रतिबंध लगाने के बाद, ब्रिटेन वैश्विक प्रतिभा को आकर्षित करने…

Scroll to Top