Uttar Pradesh

Raebareli this is how yusuf is fulfilling his dream of not joining the army his story is very interesting



सौरभ वर्मारायबरेली: रायबरेली सेना में जाने का सपना पूरा नहीं हुआ तो गांव के युवाओं को सैनिक बनाने की ठानी और पूरी लगन व मेहनत के साथ उनको प्रशिक्षित करने में लग गए. और आज उनके तराशे हुए जवान देश की सेवा में अपना योगदान दे रहे है. कुछ ऐसी ही कहानी है रायबरेली के राही विकासखंड के रायपुर महेरी गांव के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ की. यूसुफ का बचपन से सपना था सेना में जाने का, लेकिन शिक्षित ना होने के चलते वह सेना में ना जा सके. लेकिन उन्होंने अपने इस सपने को जीवित रखा और अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर सेना में भर्ती कराया.

साथ ही उन्होंने गांव के युवाओं को भी सैनिक बनाने की ठानी और गांव में ही उनको सेना की तैयारी का प्रशिक्षण देना शुरू किया. मोहम्मद यूसुफ बताते हैं कि आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व उन्होंने गांव के युवाओं को सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षित करने का जो कार्य शुरू किया था , वह आज तक जारी है. अब तक लगभग 250 से अधिक युवा सेना अर्धसैनिक बल व पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. वहीं इस वर्ष 8 युवाओं का अग्निवीर में भी सिलेक्शन हो गया है.

गांव के बाहर खाली पड़े मैदान पर देते है प्रशिक्षणन्यूज 18 लोकल से बात करते हुए मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि आज से लगभग 50 वर्ष पहले हमारे साथी सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे, उन्हीं लोगों से प्रेरित होकर हम भी साथ में रेस लगाने के लिए मैदान पर पहुंच जाते थे, परंतु पढ़ा लिखा ना होने के चलते मैं सेना में नहीं जा सका. फिर भी हमने हार नहीं मानी और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर सेना भर्ती की तैयारी कराई. आज मेरा बड़ा बेटा मोहम्मद रिजवान वर्ष 2004 में सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहा है.

वहीं उनके दो और बेटे इमरान वर्ष 2014 में और मेराज 2019 में सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहे हैं. इसी के साथ ही उन्होंने बताया की गांव के बाहर स्थित मैदान में अपने बेटे को प्रशिक्षण दिया करता था . उसके चयन के उपरांत ही सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को भीड़ लगनी शुरू हो गई . समय बीतता गया और मैदान पर प्रशिक्षण लेने वाले युवा सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस में भर्ती होने लगे.

इस मैदान को लोग अब आर्मी स्टेडियम के नाम से जानते हैं.आज इनके द्वारा प्रशिक्षित लगभग 200 युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहे और इस बार क्षेत्र के 8 युवा अग्नीवीर बने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian army, Rae Bareli, Rae Bareli News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 19:26 IST



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top