Uttar Pradesh

Abbas ansari made bedroom in jail wife arrested objectionable material seized



अखिलेश सोनकरचित्रकूट:यूपी के चित्रकूट जेल में बंद होने के बावजूद माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की दबंगई कम होती नहीं दिख रही है. उसने जेल में एक ही कमरे को अपना बेडरूम बना लिया था. यहां वह अपनी पत्नी के साथ मौजूद था. इस बात का खुलासा जिला प्रशासन और पुलिस की छापामार के दौरान हुआ. जिस कमरे को बेडरूम बनाया गया था, वहां बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है.

पूर्वांचल के माफिया डॉन बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब्बास अंसारी को बीते 18 नवंबर 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी जेल चित्रकूट की रगौली जेल भेजा था. जिसके बाद अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद था.

निकहत अंसारी को किया गया गिरफ्तार:10 फरवरो को दोपहर लगभग 12:00 बजे के पास अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने के लिए चित्रकूट की जिला जेल रगौली पहुंची थी. जिसकी भनक जिला प्रशासन को लग गई जिसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में जेल पहुंचकर मुख्तार अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं चौकी जेल इंचार्ज के तरफ से जेल अधीक्षक सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. निकहत अंसारी के पास मौजूद एक बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें दो मोबाइल फोन और कुछ जेवरात के साथ 21 हजार रुपये और 12 रियाल बरामद हुआ है .

जेल में बनाया था प्राइवेट बेडरूम:मुख्तार अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी की गिरफ्तारी के मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि, लगातार सूचना मिल रही थी कि जेल में अनाधिकृत व्यक्तियों को जेल में बंद लोगों से मिलाया जा रहा है . रिपोर्ट के आधार पर ही गुरुवार देर रात करीब एक बजे चित्रकूट के डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा.

उनके पहुंचते ही जेल में अफरा-तफरी मच गई अफसर सबसे पहले अब्बास अंसारी के बैरक में पहुंचे लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था. इसी बीच अफसरों को पता चला क्या अब्बास जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल में मौजूद एक कमरे में है. अफसर वहां पहुंचे और कमरे को खुलवाया तो अंदर अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो मौजूद थी.

पुलिस आज कोर्ट में निकहत अंसारी को करेगी पेश:निकहत अंसारी को पुलिस ने पूछताछ के लिए पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखा गया फिर देर रात महिला थाना भेज दिया गया था. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकहत अंसारी का मेडिकल परीक्षण कराया है.

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मीडिया से निकहत अंसारी को बातचीत नहीं करने दिया . पुलिस आज निकहत अंसारी को न्यायालय में पेश करेगी. जिसके बाद न्यायालय मामले में सुनवाई करेगा. फिलहाल डीआईजी जेल में जेल प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot Jail, Chitrakoot News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 17:25 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top