Uttar Pradesh

Railway issues notice to 204 houses built adjacent to mathura vrindavan railway line hemamalini dream project



हाइलाइट्सश्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास नई बस्ती में 200 से अधिक मकानों को हटाने के लिए नोटिस चस्पामथुरा-वृंदावन के बीच 11 किलोमीटर की लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की राह में रोड़ा बन रही बस्ती मथुरा. कृष्णनगरी मथुरा में रेलवे द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास नई बस्ती में 200 से अधिक मकानों को हटाने के लिए नोटिस चस्पा कर देने से मकान स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे की यह कार्यवाही मथुरा-वृंदावन के बीच 11 किलोमीटर की लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की राह में रोड़ा बनने पर की गई है. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें यह बस्ती सबसे बड़ी बाधा है

बताया जा रहा है कि करीब 204 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए आम बजट में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके लिए सबसे पहले मथुरा-वृंदावन के मध्य रेल मार्ग में पड़ने वाले अतिक्रमण को हटाये  जाने की कार्यवाही की जानी है. हालांकि नोटिस के बाद स्थानीय निवासी लामबंद हो गए और जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 11 किलोमीटर की मीटर गेज को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए श्री कृष्ण जन्मस्थान के निकट रेलवे लाइन के दोनों ओर से नई बस्ती के 204 मकानों को चिन्हित कर रेलवे द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है.

मकानों के चिन्हीकरण कर निशान लगाने का काम भी शुरूरेलवे द्वारा नोटिस चस्पा  करने के बाद मकानों के चिन्हीकरण कर निशान लगाने का काम भी शुरू कर दिया है, जिससे वहां के बाशिंदों में हड़कंप मच गया है. इससे लामबंद हुए लोगों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी कर अपना ज्ञापन भी दिया. इतना अवश्य है कि रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज लाइन में बदलने के बाद मथुरा-वृन्दावन के मध्य रेल मार्ग आसान हो जाएगा. अब देखना यह है कि रेलवे प्रशासन अतिक्रमण को कब तक हटाने में कामयाब हो पाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 14:23 IST



Source link

You Missed

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top