India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन ही बनाए थे. वहीं, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए. टीम इंडिया की पारी के दौरान मोहम्मद शमी के बल्ले से भी एक शानदार पारी देखने को मिली, जिसके दम पर उन्होंने एक रिकॉर्ड में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पछाड़ दिया.
शमी ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन की पारी खेली. इस पारी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाते ही टेस्ट में छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ दिया.
विराट कोहली से आगे निकले मोहम्मद शमी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की 178 पारियों में अभी तक 24 छक्के लगाए हैं, वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अब 85 पारी में ही 25 छक्के पूरे हो गए हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इन 85 पारियों में 2 फिफ्टी के साथ 722 रन भी बनाए हैं. वह कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेल चुके हैं.
टीम इंडिया ने बनाए 400 रन
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए. इस पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 120 रन बनाए. वहीं, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 84 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja ) ने 70 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने सबसे ज्यादा 7 विकेट हासिल किए.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Jaishankar seeks Dutch push as India-EU trade talks enter decisive phase
NEW DELHI: India and the Netherlands on Friday agreed to deepen cooperation in emerging strategic domains such as…

