Uttar Pradesh

Ahead of loksabha elections big kisan aandolan mahapanchayat in delhi on 20 march rakesh tikait



हाइलाइट्सभारतीय किसान यूनियन का पिछले 13 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा थाराकेश टिकैत ने ऐलान किया कि 20 मार्च को दिल्ली में महापंचायत का आयोजन किया जाएगामुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित राजकीय इंटर कॉलिज के मैदान में गन्ने का दाम, गन्ने का भुगतान, बिजली की समस्या, छुट्टा पशु, भूमिअधिग्रहण जैसी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का पिछले 13 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था. इस धरने पर शुक्रवार को बीकेयू द्वारा एक महापंचायत का आयोजन भी किया गया. इस महापंचायत में आसपास के जनपद से जहां बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ प्रमुख लीडर भी इस महापंचायत में पहुंचे.

बता दें कि इस महापंचायत को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपना समर्थन दिया था, जिसके चलते दोनों ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी यहां पर मौजूद रहे. महापंचायत के दौरान मंच से राकेश टिकैत द्वारा ये ऐलान किया गया कि 20 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के आसपास एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी किसान तैयार रहें. इस महापंचायत के दौरान खुद एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए उनकी सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया. जिसके बाद राकेश टिकैत के द्वारा मंच से ऐलान करते हुए पिछले 13 दिनों से चल रहे इस धरने को समाप्त करा दिया गया.

20 मार्च को दिल्ली में महापंचायतइस दौरान मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि हम सरकार के कहने से आए हैं. उन्होंने कहा कि बिजली मीटर का बड़ा मुद्दा है. जबरदस्ती किसी किसान का मीटर नहीं लगेगा. जो लगवाना चाहता है वह लगवा ले. जो 13 दिनों से धरना चल रहा था आज उसका समापन हो गया है. 20 मार्च के लिए किसान अपनी तैयारी करें और अपने आंदोलन को मजबूत रखें. अपने ट्रैक्टर को मजबूत रखें। 20 तारीख को दिल्ली में पार्लियामेंट के पास पंचायत रहेगी. जगह बता दी जाएगी. 2024 में पूरे देश में परेड मार्च पूरी मजबूती से निकालेंगे. 26 जनवरी 2024 साइलेंट जमीन छीनने का प्रोग्राम है। कर्जा देखकर जमीन छीनने का प्रोग्राम है. इसके लिए जागरूक करेंगे. सभी किसानों को हमने कहा है कि जो भी लोग हैं, वह इसमें आवाज उठाएं. विपक्ष के लोग भी हैं. सत्ता पक्ष भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kisan Aandolan, Muzaffarnagar news, Rakesh TikaitFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 08:17 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top