Sports

mayank agarwal scored double century in ranji trophy semifinal Karnataka vs Saurashtra kl rahul friend | टीम इंडिया के दरवाजे पर बार-बार दस्तक दे रहा ये खिलाड़ी, डबल सेंचुरी के बावजूद तरस नहीं खा रहे सेलेक्टर्स!



Indian Cricket Team, Mayank Agarwal Double Century: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया मुकाबले में फ्रंट-फुट पर नजर आ रही है जिसने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 177 रन पर समेट दी. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो लगातार बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर रहा है लेकिन सेलेक्टर्स उसे जैसे भूले बैठे हैं. 
टीम इंडिया में मौके का इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ये खिलाड़ी पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाया है. इस खिलाड़ी का बल्ला रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में (Ranji Trophy 2022-23) में जमकर रन बरसा रहा है.  
मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक
जिस खिलाड़ी के बारे में जिक्र किया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल हैं. मयंक ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 249 रन बना दिए. टीम का कोई और खिलाड़ी 100 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया और मयंक अग्रवाल ने अकेले दम पर 400 के आंकड़े को पार कराया. मयंक ओपनिंग करने उतरे और आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 429 गेंदों का सामना किया और पारी में 28 चौके, 6 छक्के जड़े.
कर्नाटक को पार कराया 400 का आंकड़ा
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में सौराष्ट्र के खिलाफ 133.3 ओवर में 407 रन बनाए. यह मयंक अग्रवाल का ही कमाल रहा. मयंक के बाद टीम के दूसरे टॉप स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास शरत रहे जिन्होंने 153 गेंदों पर 66 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सौराष्ट्र ने 2 विकेट खोकर 76 रन बनाए थे.
इस वजह से नहीं बन पा रहे टीम इंडिया का हिस्सा
भारतीय टेस्ट टीम में इस समय बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पहली पसंद बन गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के चलते मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. मयंक आखिरी बार पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली लेकिन दोनों पारियों में कुल 26 (4 और 22) रन ही बना पाए. 
 
मयंक का टेस्ट में अच्छा है रिकॉर्ड
आगामी 16 फरवरी को 32 साल के होने जा रहे मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 5 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं लेकिन 17.20 के औसत से केवल 86 रन ही उनके बल्ले से निकले. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

UK To Relax Visa Norms To Lure Global Talent
Top StoriesSep 22, 2025

ब्रिटेन वीजा नियमों में ढील लाने जा रहा है वैश्विक प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए

चेन्नई: अमेरिका द्वारा टेक्नोलॉजी टैलेंट की गतिशीलता पर प्रतिबंध लगाने के बाद, ब्रिटेन वैश्विक प्रतिभा को आकर्षित करने…

Punjab Police arrest three operatives involved in cross-border illegal weapon supply
Top StoriesSep 22, 2025

पंजाब पुलिस ने तीन ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है जिनके पास पाकिस्तान से अवैध हथियारों की तस्करी का मामला है।

पुलिस ने पाकिस्तान से भारत में हथियारों की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस…

Khalistani terrorist Inderjit Singh Gosal arrested in Canada on firearms charges
Top StoriesSep 22, 2025

कैनेडा में हथियारों से संबंधित मामलों में कालिस्तानी आतंकवादी इंदरजीत सिंह गोसल की गिरफ्तारी

चंडीगढ़: कालांकित आतंकवादी इंदरजीत सिंह गोसाल को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है, जो सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे)…

Scroll to Top