Sports

ind vs aus 1st test kl rahul flop performance nagpur test captain rohit sharma disappointed when wicket falls | Team India: इस खिलाड़ी को बुरी तरह ढो रही टीम इंडिया, कप्तान रोहित ने भी पकड़ लिया माथा!



KL Rahul Flop Performance: भारतीय टीम की जर्सी पहनना और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कितनी बड़ी बात है. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ये सपना पूरा ही नहीं कर पाते. फिर आप किसी ऐसे खिलाड़ी से पूछिए जो इसके इंतजार में ही दिन काट रहा हो, तो अहमियत पता चलती है लेकिन एक क्रिकेटर लगातार मौके बर्बाद कर रहा है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि टीम इंडिया उस क्रिकेटर को बुरी तरह ढो रही है. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी उस खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
केएल राहुल फिर फ्लॉप
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में राहुल ने 71 गेंदों का सामना किया और महज 20 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने इस दौरान महज एक चौका जड़ा. उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा खड़े थे जिन्होंने 69 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए और पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद लौटे. 
रोहित भी निराश
केएल राहुल को पारी के 23वें ओवर की 5वीं गेंद पर टॉड मर्फी ने शिकार बनाया. 22 साल के ऑफ स्पिनर मर्फी अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने राहुल को अपने जाल में फंसाया और 76 रनों के टीम स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. मर्फी ने ही राहुल को लपका. जब राहुल आउट हुए तो रोहित भी निराश नजर आए. बाद में रविचंद्रन अश्विन बतौर नाइटवॉचमैन उतरे. उनका अभी खाता नहीं खुला है. भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. 
34 का है टेस्ट में औसत
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 साल के केएल राहुल का ओवरऑल रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है. वह इस फॉर्मेट में 7 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से कुल 2624 रन बना चुके हैं. टेस्ट में उनका औसत 34 का है. वनडे में यह 44.52 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 37.75 का है. राहुल इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे. उस सीरीज के 3 मैचों में राहुल ने कुल 110 रन बनाए.
177 पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया
नागपुर के वीसीए स्टेडियम में जारी सीरीज के इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने कमाल का खेल दिखाया और 63.5 ओवर में महज 177 रन पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेट दी. करीब 5 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 47 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन (49) ने बनाए. उन्होंने 123 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके जड़े. उनके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 37 रन की पारी खेली. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए. स्टंप्स के समय कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर क्रीज पर थे.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 
 



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Passenger detained for trying to open emergency exit on flight at Varanasi airport
Top StoriesNov 4, 2025

वाराणसी हवाई अड्डे पर उड़ान में बाहर निकलने के दरवाजे खोलने की कोशिश करने के आरोप में यात्री गिरफ्तार

वाराणसी: एक उड़ान के दौरान एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था जब उन्होंने कथित तौर पर उड़ान…

Scroll to Top