Smelly Urine Symptoms Of Diseases: अगर आपके पेशाब से दुर्गंध आती है, तो ये कोई नॉर्मल बात नहीं हो सकती है. क्या आपने कभी इसे बारे में सोचा है? अगर नहीं तो अब सोचना शुरू कर दें. क्योंकि पेशाब ज्यादातर शरीर के अपशिष्ट उत्पाद और पानी होता है और सामान्य रूप से इसमें हल्की गंध और हल्का पीला रंग होता है. लेकिन अगर आपके पेशाब से तेज बदबू आने लगे तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में वेस्ट ज्यादा बनने लगा है. इसके अलावा कुछ फूड्स और दवाओं के कारण भी पेशाब से तेज गंध आने लगती है. वहीं कई बीमारियों की स्थिति में भी ऐसा होता है. आइये जानें…
क्या आपके पेशाब से बदबू आना नॉर्मल है, जानें-पेशाब से बदबू आने का मतलब यह हो सकता है कि आपको अधिक पानी पीने की जरुरत है. लेकिन, अगर आप किसी दवाओं पर हैं या विटामिन, कॉफी, शराब, सौंफ, लहसुन और प्याज जैसी चीजों का ज्यादा सेवन करते हैं तो ये भी पेशाब से बदबू आने का कारण हो सकता है. तो, कुल मिला कर समझें कि ये नॉर्मल नहीं है.
1. डायबिटीज डायबिटीज के मरीजों में अक्सर मीठे फल जैसी तेज गंध आती है. ये इस बात का संकेत है कि आपका डायबिटीज असंतुलित हो गया है और शुगर बढ़ गया है. इसलिए आपका शरीर आपके रक्त में अतिरिक्त चीनी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है.
2. सिरप जैसी तेज गंधशिशुओं और बच्चों के पेशाब से अक्सर ऐसी गंध आती है. ये असल में बच्चों में पानी की कमी, पेट खराब होना, दौरे, नींद न आना, चिड़चिड़ापन और खराब आहार का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में डॉक्टर को दिखाएं.
3. सड़ी हुई चीजों के जैसी बदबूसल्फर से ज्यादा भरपूर चीजों का सेवन, मूत्र की गंध का बहुत गंदा बढ़ा सकते हैं. यह गंध आमतौर पर सड़े हुए गोभी या सड़े हुए अंडे से तुलना की जाती है और लहसुन और प्याज खाने से आ सकती है. ऐसे में इन चीजों का सेवन कंट्रोल करें.
4. अमोनिया जैसी तेज बदबूअमोनिया जैसी पेशाब की गंध इस बात का संकेत है कि आपके शरीर में पानी की कमी है. साथ ही ये मूत्र पथ के संक्रमण यानी यूटीआई, बढ़ा हुआ यूरिक एसिड औक किडनी व लिवर से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Tedros at WHO summit on traditional medicine
NEW DELHI: On the closing day of the Second WHO Global Summit on Traditional Medicine, the global health…

