Health

smelly urine is not normal condition risk of these dangerous diseases | पेशाब से बदबू आना नॉर्मल बात नहीं है! शरीर को हो सकता है इन बीमारियों का खतरा



Smelly Urine Symptoms Of Diseases: अगर आपके पेशाब से दुर्गंध आती है, तो ये कोई नॉर्मल बात नहीं हो सकती है. क्या आपने कभी इसे बारे में सोचा है? अगर नहीं तो अब सोचना शुरू कर दें. क्योंकि पेशाब ज्यादातर शरीर के अपशिष्ट उत्पाद और पानी होता है और सामान्य रूप से इसमें हल्की गंध और हल्का पीला रंग होता है. लेकिन अगर आपके पेशाब से तेज बदबू आने लगे तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में वेस्ट ज्यादा बनने लगा है. इसके अलावा कुछ फूड्स और दवाओं के कारण भी पेशाब से तेज गंध आने लगती है. वहीं कई बीमारियों की स्थिति में भी ऐसा होता है. आइये जानें…
क्या आपके पेशाब से बदबू आना नॉर्मल है, जानें-पेशाब से बदबू आने का मतलब यह हो सकता है कि आपको अधिक पानी पीने की जरुरत है. लेकिन, अगर आप किसी दवाओं पर हैं या विटामिन, कॉफी, शराब, सौंफ, लहसुन और प्याज जैसी चीजों का ज्यादा सेवन करते हैं तो ये भी पेशाब से बदबू आने का कारण हो सकता है. तो, कुल मिला कर समझें कि ये नॉर्मल नहीं है.
1. डायबिटीज  डायबिटीज के मरीजों में अक्सर मीठे फल जैसी तेज गंध आती है. ये इस बात का संकेत है कि आपका डायबिटीज असंतुलित हो गया है और शुगर बढ़ गया है. इसलिए आपका शरीर आपके रक्त में अतिरिक्त चीनी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है. 
2. सिरप जैसी तेज गंधशिशुओं और बच्चों के पेशाब से अक्सर ऐसी गंध आती है. ये असल में बच्चों में पानी की कमी, पेट खराब होना, दौरे, नींद न आना, चिड़चिड़ापन और खराब आहार का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में डॉक्टर को दिखाएं.
3. सड़ी हुई चीजों के जैसी बदबूसल्फर से ज्यादा भरपूर चीजों का सेवन, मूत्र की गंध का बहुत गंदा बढ़ा सकते हैं. यह गंध आमतौर पर सड़े हुए गोभी या सड़े हुए अंडे से तुलना की जाती है और लहसुन और प्याज खाने से आ सकती है. ऐसे में इन चीजों का सेवन कंट्रोल करें.
4. अमोनिया जैसी तेज बदबूअमोनिया जैसी पेशाब की गंध इस बात का संकेत है कि आपके शरीर में पानी की कमी है. साथ ही ये मूत्र पथ के संक्रमण यानी यूटीआई, बढ़ा हुआ यूरिक एसिड औक किडनी व लिवर से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top