Sports

WTC 2023 Final Match will be played from june 7 to 11 world test championship ind vs aus | WTC 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा WTC का फाइनल? ICC ने किया इस मैच की तारीख का ऐलान



WTC 2023 Final Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है. इस सीरीज से ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC Final 2023) के फाइनल में खेलने वाली दो टीमों के नामों का फैसला होगा. इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने इस मैच की तारीख से पर्दा उठा  दिया है.
इस तारीख से खेला जाएगा WTC Final 2023
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच 7 से 11 जून तक द ओवल (The Oval Cricket ground), लंदन (London) में खेला जाएगा. इस फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे (12 जून) भी रखा गया है. आपको बता दें कि ये आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण है. टीम इंडिया को पहले संस्करण के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेस्ट 
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की प्वॉइंट्स टेस्ट में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 75.56 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, भारत 58.93 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है. इसके बाद श्रीलंका (53.33%) और साउथ अफ्रीका (48.72%) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. इन सभी टीमों की अभी एक-एक टेस्ट सीरीज बाकी है और इन मैचों के बाद ही फाइनल खेलने वाली टीमों का फैसला होगा. 
टीम इंडिया के पास फाइनल में जगह बनाने का मौका 
भारत को अगर इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेलना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतना ही होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0, 3-0, 3-1 या 2-0 से जीतनी होगी. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0, 2-1, 3-0, 3-1, 4-0 से हरा दिया तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो जाएगा. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top