Sports

Axar Patel can be the first choice all rounder for Team India not Ravindra Jadeja | IND vs AUS: रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट मैच से होंगे बाहर! साथी खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन, जानिए ये पूरा मामला



India vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी शामिल किया गया है, जो लंबे समस चोट से परेशान चल रहे थे. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए खतरा साबित हो सकता है. 
रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट मैच से होंगे बाहर? 
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में खेला जाएगा. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि सीरीज के पहले मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) में से एक ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. रवि शास्त्री ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि अक्षर पटेल भी रवींद्र जडेजा जैसे ही खिलाड़ी हैं. दोनों ही बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और नीचले क्रम में बल्लेबाजी करके उपयोगी पारी खेलते हैं. एक जैसी स्कील होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में दोनों में से कोई एक ही जगह बनाएगा. 
अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका 
33 साल के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले 5 महीने से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को ही टीम में खेलना का मौका मिल रहा था. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने हालिया समय में तीनों ही फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel) कप्तान रोहित की पहली पसंद साबित हो सकते हैं. 
टीम इंडिया के बडे़ मैच विनर्स में से एक 
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दाहिने घुटने में चोट लगी थी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में वह 2 मैच खेलने के बाद ही बाहर हो गए थे. इसके बाद उनकी इस चोट की सर्जरी भी हुई और तब से ही वह नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में थे. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए 60 टेस्ट में 24.71 के औसत से 242 विकेट लिए और 3 शतक के साथ 36.57 पर 2523 रन बनाए है. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top