ICC Men’s Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड’ के लिए क्रिकेटर्स को नॉमिनेट किया है. खास बात ये है कि जनवरी के महीने के लिए नॉमिनेट किए गए तीन पुरुष खिलाड़ियों में से 2 भारत के हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड का ऐलान भी करेगी. इस अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के बीच काफी शानदार टक्कर देखने को मिलने वाली है.
टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के बीच टक्कर
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को आईसीसी महीने के बेस्ट क्रिकेटर के अवॉर्ड (ICC Men’s Player of the Month) के लिए नॉमिनेट किया है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी इस अवॉर्ड की दौड़ में तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक इस साल में विभिन्न फॉर्मेट में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा दिए हैं.
शुभमन गिल सबसे बड़े दावेदार
शुभमन गिल ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया जबकि सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में नई गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है. गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला, जिसमें सात रन ही बना सके लेकिन तीसरे मैच में 46 रन बनाए. इसके बाद तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज 28 के पार नहीं जा सका था.
वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा
शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं. इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 40 और 112 रन बनाए. उन्होने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक स्कोर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 360 रन बनाए. दूसरी ओर सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद अगले दो मैचों में क्रमश: तीन और चार विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने चार विकेट लिए और दूसरे मैच में छह ओवर में महज दस रन देकर एक विकेट लिया.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Maharashtra CM defends Dy CM Shinde as allegations surface over his involvement in drug racket
He said that this racket and factory of MD drugs had been in operation for a long time,…

