Uttar Pradesh

अंधेरी नगरी चौपट राजा” नाटक के जरिए नन्हे छात्रों ने राजनेताओं को दिया बड़ा संदेश , जल्दबाजी में लिया फैसला तो देश होगा चौपट – News18 हिंदी



रिपोर्ट : विशाल झागाजियाबाद : गाज़ियाबाद के हिंदी भवन में नारायण ई टेक्नो स्कूल का बार्षिकोत्सव मनाया गया. इस बार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा कई सारी प्रस्तुतियाँ दी गई. इस दौरान भारत के कई लोक नृत्य, स्टार्टअप इंडिया और मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट और नाटक भी शामिल थे.

इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी हिंदी भवन में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित इस नाटक अंधेरी नगरी चौपट राजा. पतनशील शासन की अंधेरगर्दी पर करारा व्यंग करने वाले इस नाटक का मंचन नन्हे छात्रों ने भलीभाँति किया . नाटक के केन्द्र में अंधेरनगरी का चौपट राजा है, जो अपनी ही दुनिया में रहता हुआ असलियत से कतई कटा हुआ है. बाजार की अराजकता का हाल यह है कि राज्य में भाजी हो या खाजा, सब टके सेर है.

बहुत नाटकों पर विचार करने के बाद अंधेरी नगरी चौपट राजा का हुआ चयनइस शो के लिए बच्चों को तैयार करने वाली उनकी शिक्षिका राशि अरोड़ा न्यूज 18 लोकल को बताया कि सर्दियों के कारण और विंटर वेकेशन के कारण बच्चों को सिखाने में थोड़ी सी दिक्कत आई. इस शो के लिए बच्चों को तैयार करने में 15 से 20 दिन लगे. इस दौरान कई नाटकों पर विचार किया गया लेकिन अंधेरी नगरी चौपट राजा हमने इसलिए चुना क्योंकि इस कहानी में बताया गया है कि जब नगर प्रमुख गलत फैसले लेते हैं तो उसका असर नगर की जनता पर भी पड़ता है.

नाटक के जरिए राजनेताओं को संदेशहम इस नाटक के जरिए यह बताना चाहते हैं कि देश के नेता अगर सही दिशा में फैसला लेते हैं तो जनता और देश दोनों के लिए ही अच्छा होता है. लेकिन अगर वह फैसला सोच समझकर नहीं लिया जाता या यूं कहें कि जल्दबाजी में लिया जाता है तो फिर सब कुछ चौपट हो जाता है जैसा की इस नगरी में हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 16:24 IST



Source link

You Missed

लव-जिहाद या हत्या? भोपाल की मॉडल खुशबू की दर्दनाक मौत से सनसनी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक करें

भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई…

Scroll to Top