Uttar Pradesh

अलीगढ़ प्रशासन की नाक के नीचे ‘अश्लीलता’, नुमाइश में बार बालाओं पर बरसे नोट – News18 हिंदी



अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नुमाइश कार्यक्रम के दौरान डांस के नाम पर जमकर फूहड़ता परोसी गई. मामला यहीं नहीं रुका. नुमाइश में वैराइटी शो के नाम पर अश्लील डांस के साथ-साथ जमकर पैसे भी लुटाए गए. दरअसल अलीगढ़ हर साल नुमाइश का कार्यक्रम होता है. इस मामले को लेकर नुमाइश कमेटी के सदस्य विष्णु उर्फ़ बंटी से जब पूछा गया तो वह बोले कि यह चिंताजनक है और इसको लेकर उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी. इस तरह की अश्लीलता को रोकने का वह समर्थन करते हुए नजर आए.असल में नुमाइश कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व युवतियों के फूहड़ डांस और उन पर पैसे लुटाए जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है. हर साल यहां होने वाले नुमाइश कार्यक्रम में इस साल वैराइटी शो के नाम पर पहले तो जमकर अश्लीलता परोसी गई. वहीं डांस करने आईं लड़कियों पर जमकर पैसों की बारिश की गई. कहा यह भी जा रहा है कि ऐसा सिर्फ इसी साल नहीं हो रहा है. हैरानी की बात यह भी है कि नुमाइश के लिए प्रशासन ही अनुमति देता है.
इस कार्यक्रम के लिए बाकायदा लोगों से एंट्री टिकट लिया जाता है. इस शो के आयोजन को लेकर जो बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, उनमें पहला तो यही है कि खुलेआम अश्लीलता परोसने वाले इस आयोजन को प्रशासन से अनुमति कैसे मिल रही है. दूसरा यह कि आयोजक इसे रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं और यहां डांस करने वाली महिलाएं व युवतियां कौन हैं, कहां से आती हैं? क्या मजबूरी है? नृत्य कला के नाम पर जिनसे यह अश्लीलता करवाई जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 14:31 IST



Source link

You Missed

Cancer drug leucovorin may show promise for autism treatment, administration officials say
HealthSep 23, 2025

कैंसर दवा ल्यूकोवोरिन ऑटिज्म के इलाज के लिए आशा की किरण दिखा सकती है, प्रशासन के अधिकारी कहते हैं

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर – अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर से एक ऐसी दवा की ओर इशारा…

सबसे बड़ी कंपनी ने रखा OpenAI के सिर पर हाथ, AI की जंग में डाले $100 अरब
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नहीं जाना पड़ेगा 15 किलोमीटर दूर, मुगलसराय के महिला चिकित्सालय में होंगे सभी जांच, 4 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को सीबीसी जांच के लिए दूर…