Uttar Pradesh

सांप को चूम रहा था युवक, मुंह में डाल रहा था उंगलियां, स्टंटबाजी में युवक की मौत का वीडियो वायरल – News18 हिंदी



हाइलाइट्सदेवरिया में जहरीले सांप से स्टंट दिखा रहे शख्स की डसने से मौत. गले में लपेटकर सांप का फन छू रहा था युवक, सांप ने डस लिया. देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक बाइक सवार युवक सांप पकड़ने के बाद रविवार को स्टंट करने लगा. इस दुस्साहस की कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमेल बाजार का है.

बताया जाता है कि करमेल गांव के रहने वाले संतोष कुमार गौतम सांप पकड़ने का काम करता था. वह खुखुन्दु कस्बे के जमुआ गांव से सांप पकड़ कर अपने गांव करमेल बाजार लाया. गांव के चैराहे पर लेकर आया और वह सांप के साथ स्टंटबाजी करने लगा जो, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है.

” isDesktop=”true” id=”5343645″ >

वीडियो में दिख रहा है कि व किस तरह से यह व्यक्ति बेखौफ तरीके से सांप से खेल रहा है. कभी इस जहरीले सांप के मुंह को चूम रहा है, तो कभी उसके मुंह पर हाथ फेर रहा है तो कभी उसके मुंह में अपनी उंगलियों को डाल रहा है. इस खेल को देखने के लिए आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. इसी बीच सांप ने व्यक्ति को डस लिया और महज कुछ घंटे बाद उसकी सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई.

जब यह व्यक्ति उस विषैले सांप के साथ स्टंटबाजी कर रहा है स्थानीय लोगों ने इसे कई बार मना किया, लेकिन यह युवक मानने को तैयार नहीं था. लगातार स्टंट बाजी कर रहा था. उसी बीच इस जहरीले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया जिसके बाद युवक धीरे-धीरे बेहोश होने लगा और जमीन पर गिर गया. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार पहुंचाया, लेकिन युवक की मृत्यु हो चुकी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Deoria news, Snakebite, UP newsFIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 13:27 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top