Sports

18 महीने बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा डेब्यू!| Hindi News



India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी पिछले 18 महीने से भारतीय टीम का हिस्सा बन रहा है, लेकिन प्लेइंग 11 में अभी तक एक बार भी शामिल नहीं किया गया है. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा इस खिलाड़ी का डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ ही मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में केएस भरत (KS Bharat) प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं. दूसरी तरफ ईशान किशन (Ishan Kishan) का हालिया प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है. 
भारत के लिए डेब्यू करने का सुनहरा मौका
केएस भरत (KS Bharat) को टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा जाता है. वह बस टीम इंडिया के स्क्वाड का ही हिस्सा बन कर रह जाते हैं. वह पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट टीम में शामिल किए जा रहे हैं. लेकिन इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गैरमौजूदगी में केएस भरत (KS Bharat) के पास टेस्ट टीम में डेब्यू करने का सुनहरा मौका है. केएस भरत (KS Bharat) की विकेटकीपिंग स्किल भी काफी शानदार हैं. 
घरेलू क्रिकेट में छोड़ी अपनी छाप
घरेलू क्रिकेट में केएस भरत (KS Bharat) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वह घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं. उन्होंने अभी तक 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.95 की औसत से 4707 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में  1950 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. केएस भरत (KS Bharat) 67 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1116 रन बनाए हैं. 
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 17, 2025

औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प; इम्यूनिटी होगी मजबूत – News18 हिंदी

X औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प Mushroom tea: अगर आप…

Scroll to Top