Uttar Pradesh

दिल का दौरा पड़ने से मशहूर कलाकार दिनेश मिश्र का निधन, पखावज बजाते हुए स्टेज पर गिरे – News18 हिंदी



रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी में चल रहे सनतकदा कार्यक्रम में उस वक्त मातम छा गया, जब जाने-माने पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र स्टेज पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में उन्हें ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिल का दौरा पड़ने से उत्तर प्रदेश के इस मशहूर कलाकार के चले जाने से लखनऊ के कलाकारों में मायूसी है.

कार्यक्रम संचालका माधवी कुकरेजा ने बताया कि दिनेश प्रसाद मिश्र सोमवार को सनतकदा वाद्य प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. वह देखने में एकदम ठीक नजर आ रहे थे. उन्होंने यहां पर करीब डेढ़ घंटे तक पखावज का रियाज भी किया. उन्होंने हल्का-फुल्का चाय और नाश्ता किया था. इसके बाद जैसे ही यह कार्यक्रम शुरू हुआ, कुछ देर पखावज बजाने के बाद उनकी सांस फूलने लगी. वे तुरंत वहां से हटने लगे. इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनके साथ के सभी कलाकार उन्हें लेकर लारी पहुंची. जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. माधवी कुकरेजा ने बताया कि मंगलवार को दिनेश प्रसाद मिश्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिनेश प्रसाद मिश्र को दिल का दौरा पड़ने की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य वहां पर पहुंच गए थे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

दिल का दौरा

माधवी कुकरेजा ने बताया कि दिनेश प्रसाद मिश्र को दिल का दौरा पड़ने के बावजूद उन्होंने अंतिम बार अपने साथ मौजूद कलाकारों से कहा कि कार्यक्रम जारी रखा जाए. इसे रोका न जाए. इसके बावजूद सभी कलाकार रुक गए और तुरंत उन्हें लेकर के लारी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ये हैं उपलब्धियां

दिनेश प्रसाद मिश्र मथुरा घराने के पखावज वादकों में से एक थे. उन्होंने 1989 से 2014 तक संगीत नाटक अकादमी में संगीत की शिक्षा दी. जहां उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड 2005 से सम्मानित किया गया. वे दूरदर्शन और रेडियो के प्रतिष्ठित कलाकार रहे. उत्तर प्रदेश के चुनिंदा पखावज बजाने वाले मशहूर कलाकारों में से एक नाम था दिनेश प्रसाद मिश्र का.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Artist, Heart attack, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 23:03 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

गुरु की चाल 11 नवंबर को बदल जाएगी, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का गोचर होने से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव…

Scroll to Top