Uttar Pradesh

नंगे पांव पुलिस के पास पहुंची महिला, देखकर CO ट्रैफिक हुए भावुक, दिखाई ये दरियादिली – News18 हिंदी



हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरापीड़िता महिला के नंगे पैरों में सीओ ने अपने हाथों से पहनाई चप्पलपीड़ित महिला अतिरिक्त जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आई थीबांदा. उत्तर प्रदेश में अपने रवैये के लिए बदनाम पुलिस (Uttar Pradesh Police) का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां सर्दी में एक महिला जब अपनी शिकायत लेकर नंगे पांव पुलिस के पास पहुंची तो उसे देखकर सीओ ट्रैफिक भावुक हो गए. सीओ ने तत्काल बाजार से चप्पल की नई जोड़ी मंगवाई. यही नहीं सीओ ने खुद अपने हाथों से पीड़िता के पैरों में चप्पलें पहनाई. सीओ की यह व्यवहार देखकर महिला भी भावुक हो गई. वहीं सीओ का ऐसा करते हुए का वीडियो अब बांदा जनपद में सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देखकर सीओ की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार यह मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली इलाके में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सामने आया है. वहां अतिरिक्त जनसुनवाई पर बैठे सीओ ट्रैफिक सत्यप्रकाश शर्मा के पास एक महिला बिसंडा थाना इलाके के बीरी बिरहन गांव से शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला की शिकायत की थी पड़ोसी ने उसे परेशान कर रखा है.

महिला ने सीओ ट्रैफिक को दिया भरपूर आशीर्वादइसी दौरान सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने देखा कि महिला के पैरों में चप्पल नहीं है. यह देखकर वे भावुक हो गए. उन्होंने तत्काल अपने पैसों से पीड़ित महिला के लिए नई चप्पल जोड़ी मंगवाई. बाद में महिला को दी. महिला चप्पल लेने में हिचकिचाई तो सीओ ने खुद थैली में से चप्पल निकाली और अपने हाथों से महिला के पैरों में पहना दी. पीड़ित महिला ने सीओ ट्रैफिक को भरपूर आशीर्वाद दिया.

अधिकारियों को दिए पीड़िता की शिकायत के निस्तारण के निर्देशसीओ ने इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द ही उसकी शिकायत का निस्तारण करें. सीओ के मानवीय कार्य का वहां खड़े किसी फरियादी ने वीडियो बना लिया. बाद में उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से लोगों के पास पहुंच रहा है. बांदा पुलिस का यह मानवीय चेहरा देखकर लोग भी काफी खुश भी हो रहे हैं और जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banda News, Positive Story, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 22:07 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Scroll to Top