Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा. भारतीय सेलेक्टर्स ने फिलहाल इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए ही टीम का ऐलान किया है. इस स्क्वॉड में हिस्सा ना बनने वाले एक युवा खिलाड़ी ने अपने खेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. ये खिलाड़ी हालिया समय में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
इस युवा खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज किए गए मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने याद किया कि कैसे उन्होंने लोगों की धारणा को बदल दिया कि वे एक सफेद गेंद के खिलाड़ी हैं और टेस्ट के खिलाड़ी नहीं हैं. सरफराज ने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने अपने मौके का इंतजार किया और फिर रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए बल्लेबाजी करने का मौका मिलने पर तिहरे शतक लगाकर जवाब दिया.
अपने खेल पर कही ये बड़ी बात
सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में मध्य-क्रम स्थान के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने रेड-बॉल क्रिकेट के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना है. आकाश चोपड़ा द्वारा होस्ट किए जाने वाले जियो सिनेमा के नए दैनिक शो ‘हैशटैग आकाशवाणी’ पर बातचीत में, सरफराज ने बताया कि कैसे हर कोई कहता था कि वह केवल टी20 औ वनडे के खिलाड़ी हैं और लाल गेंद के लिए फिट नहीं हैं. सरफराज खान ने कहा, ‘जब मैं वर्ल्ड कप से लौटा और 1-2 साल तक आईपीएल खेला, तो कुछ लोगों ने कहा कि सरफराज खान सफेद गेंद के खिलाड़ी हैं, जो लाल गेंद के क्रिकेट में फिट नहीं बैठते हैं. लेकिन मुझे पता था कि मैं यह कर सकता हूं और मैं इस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं.’
रणजी ट्रॉफी खेलने का था इंतजार
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कहा, ‘मैं एक अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था, जहां मुझे रणजी ट्रॉफी में लगातार खेलने के लिए 4 से 5 मैच मिल सकें, इसलिए मैं उन्हें दिखाऊंगा कि मैं कौन हूं. जब वह दिन आया, मैंने मुंबई के लिए वापसी की, और मेरा पहला शतक मुंबई के लिए सीधे तिहरे शतक में बदल गया. उसके बाद, मुझे एहसास हुआ कि चीजें उतनी मुश्किल नहीं हैं जितना लोग उन्हें बनाते हैं. मेरा भी बचपन से एक सपना था कि मैं मुंबई के खेलूं.’
एबी डिविलियर्स ने भी की थी तारीफ
सरफराज खान ने तारीफ करते हुए एबी डिविलियर्स का भी जिक्र किया. सरफराज खान ने कहा, शायद ही कभी मैंने डिविलियर्स को अभ्यास करते देखा है. लेकिन मैंने एक बार उनसे पूछा, ‘तुम ज्यादा अभ्यास क्यों नहीं करते’? तो, उन्होंने कहा ‘जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तो मैं बहुत अभ्यास करता था, और मैं उतना प्रतिभाशाली नहीं था जितना कि तुम अब हो, इसलिए बस खेलते रहो.’
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

