Uttar Pradesh

दुकान मालिक और किरायेदार में झगड़ा, दुकान मालिक की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत  – News18 हिंदी



रिपोर्ट: कमलेश दखनी

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में एक दुकान खाली कराने की बात को लेकर किराएदार और दुकान मालिक के बीच हुए झगडे में दुकान मालिक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक दुकान मालिक कांग्रेस कार्यकर्ता के पिता हैं. मामला उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर 3 का है. जहां पर हिम्मत प्रजापत और दीपक राठौर ने दुकान किराए पर ले रखी थी.

दुकान खाली कराने को लेकर हुआ झगड़ा

दरअसल, यह दुकान स्वागत वाटिका के सामने है.सोमवार सुबह दुकान मालिक के बेटे भगवान और कमल सोनी दुकान पर पहुचे और दुकान खाली कराने की बात कही. इसी बात को लेकर किराएदारऔर दुकान मलिक के बेटे के बीच कहासुनी हो गई और नौबत हाथापाई तक पहुंचगई. झगड़े के दौरान ही भागवत और कमल सोनी के पिता जमना लाल सोनी वहा पहुंचे.झगड़ा होते देख उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, और वह अचेत होकर गिर गए.

11 महीने का था एग्रीमेंट

इसके बाद जमनालाल को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. झगड़े के मामले में दुकान मालिक और किराएदार दोनों का अपना-अपना पक्ष है. किराएदार का कहना है कि दुकान का 11 महीना का एग्रीमेंट था. लेकिन मालिक द्वारा उसे पहले ही खाली कराया जा रहा था.

एग्रीमेंट से पहले दुकान खाली कराने का आरोप

वहीं दूसरी और दुकान मालिक का कहना है कि एग्रीमेंट में दुकान कभी भी खली कराने की बात है. कहने के बाद भी किराएदार दुकान खाली नहीं कर रहे थे. ऐसे में बहस हुई. आपको बता दें कि मृतक जमना लाल के पुत्र भगवान कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ता है. कांग्रेसी नेताओं ने उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त भी किया है. दूसरी ओर हिरणमगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Rajasthan news in hindi, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 18:50 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Scroll to Top