Sports

Sourav Ganguly says Only a few cricket leagues will be left in the coming times | Cricket Leagues: IPL और BBL जैसी बड़ी लीग होंगी बंद? सौरव गांगुली की इस भविष्यवाणी से क्रिकेट जगत में मची सनसनी



Sourav Ganguly On League Cricket: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लीग क्रिकेट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने कहा कि खिलाड़ियों का टी20 लीग को इंटरनेशनल क्रिकेट पर तरजीह देना ज्यादा लंबे समय तक टिकने वाला नहीं है. भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत कुछ ही लीग चल सकेंगी. दुनिया भर में टी20 लीग की बढ़ती संख्या के बीच अब खिलाड़ी देश के लिए खेलने पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह देने लगे हैं.
सौरव गांगुली ने की ये भविष्यवाणी
बिग बैश लीग के बाद अब यूएई और साउथ अफ्रीका में लीग हो रही है. इसके अलावा साल के आखिर में अमेरिका में भी एक लीग की योजना है. गांगुली ने स्पोर्टस्टार के एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम दुनिया भर में हो रही लीग के बारे में बात करते रहते हैं. आईपीएल बिल्कुल अलग तरह की लीग है. ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग भी अच्छा कर रही है और इसी तरह ब्रिटेन में द हंड्रेड ने अच्छा किया. दक्षिण अफ्रीका लीग भी अच्छा कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘ये सभी लीग उन देशों में हो रही है जहां क्रिकेट लोकप्रिय है. मेरा मानना है कि आने वाले चार पांच साल में कुछ ही लीग बची रहेंगी और मुझे पता है कि वे कौन सी होंगी.’
खिलाड़ी देश के लिए खेलने को दे तरजीह
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘फिलहाल हर खिलाड़ी नई लीग से जुड़ना चाहता है लेकिन आने वाले समय में उन्हें पता चल जायेगा कि कौन सी महत्वपूर्ण है. ऐसे में देश के लिए खेलने को लीग क्रिकेट पर तरजीह दी जायेगी.’ उन्होंने क्रिकेट प्रशासन की अहमियत पर जोर देते हुए जिम्बाब्वे का उदाहरण दिया जहां प्रशासनिक कारणों से क्रिकेट का पतन हो गया. उन्होंने कहा, ‘मैं पांच साल बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष रहा और फिर तीन साल बीसीसीआई का अध्यक्ष रहा. मैने आईसीसी में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और देखा है कि बुनियादी ढांचे और सहयोग से ही खेल संभव है.’
टीम मैनेजमेंट पर कही ये बड़ी बात 
गांगुली ने कहा, ‘मैने पहला वर्ल्ड कप 1999 में खेला. जिम्बाब्वे उस समय किसी को भी हरा सकता था. उस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट के पास ज्यादा पैसा नहीं था. भारत के पास भी नहीं था. वेस्टइंडीज के पास माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबटर्स या जोएल गार्नर के समय में कहां पैसा था. खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्रशासन बहुत जरूरी है. पैसा कोई मसला नहीं है. खिलाड़ियों और प्रशासकों के बीच अच्छे संबंध होने से कई समस्या सुलझ जाती है.’
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की जरूरत नहीं



Source link

You Missed

Names of 16L MGNREGS workers out
Top StoriesDec 19, 2025

Names of 16L MGNREGS workers out

NEW DELHI: About a month before the Centre introduced the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)…

Scroll to Top