Sports

अश्विन तोप है, टर्निंग विकेटों पर खेलना सबसे कठिन, टेस्ट सीरीज से पहले थर-थर कांप रहा ये कंगारू खिलाड़ी| Hindi News



IND vs AUS, 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है. टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का एक दिग्गज बल्लेबाज डरा हुआ है और उसने कहा है कि टर्निंग विकेट पर आर अश्विन को खेलना सबसे मुश्किल काम हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज पूरे 6 साल बाद खेली जा रही है. आखिरी बार भारत में साल 2017 में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी. पिछले कुछ साल में काफी सफल रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि भारत के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय स्पिन आक्रमण का सामना करना सबसे कठिन चुनौती होगा. 
अश्विन तोप है, टर्निंग विकेटों पर खेलना सबसे कठिन
पाकिस्तान में जन्में उस्मान ख्वाजा वीजा मिलने में विलंब के कारण टीम के बाद यहां पहुंचे हैं. उस्मान ख्वाजा नागपुर में 9 फरवरी से डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया. इसकी बजाय बेंगलुरु के निकट स्पिनरों की मददगार पिच पर अभ्यास करना बेहतर समझा. वे अश्विन को सबसे बड़े खतरे के रूप में देख रहे हैं और उसका सामना करने की तैयारी के लिए ‘डुप्लीकेट’ की मदद ले रहे हैं. उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘अश्विन तोप है. वह काफी हुनरमंद हैं और उनके पास विविधता भी है, जिसका वह बखूबी इस्तेमाल करते हैं. अश्विन का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. विकेट तीसरे चौथे दिन टर्न लेगी और वह अधिकांश ओवर डालेंगे. मुझे देखना होगा कि उसके सामने रन कैसे बना सकूंगा.’ 
टेस्ट सीरीज से पहले थर-थर कांप रहा ये कंगारू खिलाड़ी
उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘अगर विकेट अच्छी हुई तो नई गेंद को खेलना सबसे आसान होगा, लेकिन विकेट टूटने पर अगर स्पिनर नई गेंद संभाल रहे हैं तो भारत में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल हो जाता है.’ उस्मान ख्वाजा ने भारत में सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला है, लेकिन अब उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा. उस्मान ख्वाजा 2013 और 2017 की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साल के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुने गए उस्मान ख्वाजा पर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन का काफी दारोमदार होगा. ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘अलग तरह का अहसास है. इस खेल में कोई गारंटी तो नहीं है लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अधिक परिपक्वता आई है.’ उस्मान ख्वाजा ने ‘सिडनी मॉर्निेंग हेराल्ड’ से कहा,‘हमने पिछले दस साल में काफी कुछ सीखा है. खासकर किस तरह की विकेट मिलेगी और मुझे लगता है कि अब हम यहां टेस्ट जीत सकते हैं. अब हम पहले से बेहतर स्थिति में हैं लेकिन सीरीज बहुत कठिन होगी.’ (Source – PTI)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Political uproar in Punjab as Centre lists new Bill to appoint separate Governor for Chandigarh
Top StoriesNov 22, 2025

पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के लिए अलग गवर्नर नियुक्त करने के लिए नए बिल को सूचीबद्ध करने के बाद राजनीतिक हड़कंप

पंजाबियों को अपनी स्वाभाविक राजधानी की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा: वारिंग पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर…

PM Modi proposes four initiatives including one to counter 'drug–terror nexus'
Top StoriesNov 22, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने चार पहलुओं का प्रस्ताव दिया है, जिनमें से एक ‘ड्रग-तerror nexus’ के खिलाफ है

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल विकास के लिए तीन अन्य नए प्रयासों का प्रस्ताव दिया, जिनमें से एक ग्लोबल…

Varanasi court directs Rahul Gandhi to appear on December 18 in case over remarks on lord ram
Top StoriesNov 22, 2025

वाराणसी कोर्ट ने राहुल गांधी को 18 दिसंबर को भगवान राम पर किए गए बयान के मामले में पेश होने का निर्देश दिया है

वाराणसी/लखनऊ: शुक्रवार को वाराणसी कोर्ट ने कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी को या उनके वकील…

Scroll to Top