Sports

T20 World Cup 2021: Playing 11 of team India for the match against Pakistan, R Ashwin may missed out |T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing 11! बाहर होगा ये बड़ा दिग्गज?



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान की धरती पर खेला जाएगा. हर आईसीसी टूर्नामेंट की तरह इस बार भी क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तान को एक बार फिर से मात देने के लिए कप्तान विराट कोहली एक बेहतरीन टीम का चयन करना चाहेंगे. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किस प्लेइंग 11 के साथ भारत पाकिस्तान को मात दे सकता है.
रोहित और राहुल करें ओपन 
पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग के लिए केएल राहुल और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को मौका दिया जाना तय है. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नंबर 3 के लिए कप्तान विराट कोहली फिट हैं. जबकि चौथे नंबर के लिए कोहली जरूर ही स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह देंगे. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अगर इन बल्लेबाजों से सजा रहा तो निश्चित ही पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनेगा. 
ये मिडिल ऑर्डर होगा बेस्ट 
मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 के लिए अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है. वहीं इस टीम में दो ऑलराहउंडरों के लिए हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का नाम पक्का हो तो बढ़िया है. हार्दिक और जडेजा दोनों ही गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी बेहतरीन अंदाज से करते हैं. वहीं पंत से शानदार विकेटकीपर कोई है नहीं. जडेजा गेंद से भी मैच को पलट सकते हैं और हार्दिक एक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं. 
ये गेंदबाज दिलाएंगे जीत 
तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह दी जाए. ये तीनों ही गेंदबाज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से हैं. भुवी के टीम में होने से अनुभव मिलता है. वहीं शमी एक विकेट टेकर हैं. बुमराह के बारे में बात करें तो वो डेथ ओवर में दुनिया के सबसे तगड़े गेंदबाज हैं. टीम इंडिया के एकमात्र स्पिन गेंदबाज को लेकर कई खिलाड़ियों के बीच जंग रहेगी, लेकिन राहुल चाहर को जगह देना ज्यादा सही रहेगा. दरअसल यूएई में आईपीएल 2020 के समय चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी थी. 
ये दिग्गज होगा बाहर
इस टीम में दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को जगह मिल पाना मुश्किल है. अश्विन को इस साल वर्ल्ड कप की टीम के लिए टीम में शामिल किया गया. सिलेक्टर्स का ये फैसला सुनकर बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान हो गए. वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे बड़े स्पिन गेंदबाजों को टीम में मौका नहीं मिला. 
Playing 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह.
 
VIDEO-

 

 



Source link

You Missed

Centre warns OTT platforms over content glorifying gangsters and criminals
Top StoriesOct 28, 2025

केंद्र सरकार ने गैंगस्टरों और अपराधियों को प्रेरित करने वाले कंटेंट पर ओटीटी प्लेटफार्मों को चेतावनी दी

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक ताजा सलाह जारी की है, जिसमें ऑनलाइन संग्रहीत सामग्री के…

Punjab Cabinet gives nod for stilt-plus-four floors in all new buildings in urban areas
Top StoriesOct 28, 2025

पंजाब कैबिनेट ने शहरी क्षेत्रों में सभी नए भवनों में स्टिल्ट प्लस चार मंजिल देने के लिए मंजूरी दी

पंजाब सरकार ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कैबिनेट ने पंजाब में उद्योगों पर आर्थिक…

शौकीन लगते हो... सुनते ही सकपकाया पैसेंजर, साथ वालों ने किया किनारा, 6 अरेस्‍ट
Uttar PradeshOct 28, 2025

चित्रकूट में जल्द शुरू होगी पाइपलाइन गैस सप्लाई, सिलेंडर की झंझट से मिलेगी मुक्ति, घर-घर पहुंचेगी गैस।

चित्रकूट में जल्द शुरू होगी पाइपलाइन गैस, सिलेंडर की झंझट से मिलेगी मुक्ति उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में…

Constables Slouch Hats Replaced By Navy Blue Peak Caps In Karnataka
Top StoriesOct 28, 2025

कर्नाटक में कॉन्स्टेबलों के गहरे नीले टोपी कैप के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के साथ गहरे नीले टोपी कैप के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर गहरे नीले चप्पल के स्थान पर ग

बेंगलुरु: वर्षों से पुलिसकर्मियों (सिपाहियों और हेड कांस्टेबल्स) ने अपने दैनिक कर्तव्य के दौरान स्लोच हैट पहनने की…

Scroll to Top