अमेठी. यूपी के अमेठी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल जनता की शिकायतों को सुनने के लिए आयोजित हुए तहसील दिवस में एडीएम एक तरफ शिकायतें सुन रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी मोबाइल में ताश के पत्ते खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम अजीत प्रताप सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.दरअसल यह पूरा मामला अमेठी तहसील का है. जहां जनता की शिकायतों को सुनने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम अजीत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया था. इसी बीच एडीएम जनता की शिकायतों को सुन रहे थे. वहीं, नियमों को ताक पर रखकर थाना प्रभारी अपने मोबाइल में ताश के पत्ते खेलते नजर आ रहे थे. अगल-बगल से कोई भी जाए थाना प्रभारी अपनी ही मस्ती में मस्त थे. उसी समाधान दिवस में मौजूद किसी ने थाना प्रभारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गएएडीएम ने दिए जांच के आदेशइस मामले को लेकर एडीएम अजीत प्रताप सिंह से बातचीत की गई. उन्होंने कहा,’संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन इस उद्देश्य से किया जाता है कि जनता की शिकायतों को सुना जाए. साथ ही शिकायत का निस्तारण कर उन्हें न्याय दिलाया जाए.’ साथ ही कहा कि थाना प्रभारी का यह कार्य गलत है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इसके बाद जो भी अग्रिम कार्रवाई होगी वो की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 21:21 IST
Source link
Rebel TMC MLA vows to lay foundation stone for ‘Babri Masjid’ in West Bengal’s Murshidabad
KOLKATA: Rebel Trinamool Congress MLA Humayun Kabir is all set to lay the foundation stone for a ‘Babri…

